Web  hindi.cri.cn
टी20 महिला एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता समाप्त
2012-11-02 14:28:49

पहली टी-20 महिला एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता दक्षिण चीन के क्वांगतोंग प्रांत की राजधानी क्वांगचो में समाप्त हुई। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 18 रनों से हराकर पहले एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। सुनिए इस बारे में एक रिपोर्ट।

मौजूदा प्रतियोगिता का आयोजन एशियाई क्रिकेट परिषद, चीनी राष्ट्रीय खेल महाब्यूरो के गेंद खेल प्रबंधन केंद्र और चीनी क्रिकेट संघ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह पहला मौका है जब चीन में किसी अंतर्रराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ हो। इसमें चीन, हांगकांग, भारत, पाकिस्तान, बंग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड आदि आठ टीमों ने भाग लिया।

गौरतलब है कि क्रिकेट एशियाई देशों में एक लोकप्रिय खेल है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली विभिन्न टीमों ने इसे महत्व दिया और मैच के पूर्व प्रशिक्षण के लिए उच्च स्तरीय विदेशी कोचों को आमंत्रित किया। एक सामूहिक खेल के रूप में क्रिकेट खेलने के दौरान खिलाड़ियों के बीच एकता व सहयोग अहम होता है। इस दिमागी और रोमांचक खेल के दौरान खिलाड़ी बहुत आनंद उठाते हैं।

चीनी महिला क्रिकेट टीम के पास अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सेदारी का अनुभव कम है। मौजूदा प्रतियोगिता में भाग लेने से चीनी टीम को पर्याप्त अभ्यास का मौका मिला है। टीम के अध्यक्ष वांग मङ ने कहा:"पहले मैच में भाग लेते वक्त हम सिर्फ़ जीत के बारे में सोच रहे थे। लेकिन मौजूदा प्रतियोगिता में हमने हर मैच का आनंद उठाया। कोई लक्ष्य नहीं है, सिर्फ़ अपनी खेल स्तर को बेहतर करना है। हर चरण के मैच में हमने यही कोशिश की, जीत के बारे में नहीं सोचा"

भारतीय टीम की सदस्य निरंजना नागाराजन के मुताबिक इधर के वर्षों में अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम और चीनी टीम के बीच कुछ मैच हुए हैं। उन्होंने कहा कि चीन में क्रिकेट एक नया खेल है। इसके बावजूद चीनी टीम ने बहुत जल्दी प्रगति की है। निरंजना ने कहा:"चीनी टीम की प्रगति स्पष्ट है। मुझे विश्वास है कि तीन-चार साल बाद चीनी टीम जरूर अच्छी उपलब्धि हासिल करेगी।"

हालांकि मौजूदा क्रिकेट प्रतियोगिता के टिकटों की बिक्री खुले तौर पर नहीं हुई। लेकिन कई दर्शक मैच देखने आए। विशेषकर क्वांगचो शहर में रहने वाले दक्षिण एशियाई लोगों को मैच देखना ज्यादा पसंद है। श्रीलंकाई दर्शक वेनिसा ने कहा:"मुझे लगता है कि इस प्रकार के मैचों का आयोजन बहुत बढ़िया है। सबसे श्रेष्ठ चार अंतरराष्ट्रीय टीमों के बीच हुई प्रतियोगिता बहुत दिलचस्प है। चीन, नेपाल, हांगकांग विशेष प्रसाशनिक क्षेत्र और थाईलैंड की टीमों ने भी प्रगति की है। साथ ही व्यायामशाला भी उच्च स्तरीय है। मैं मैच देखकर बहुत खुश हूं।"

मौजूदा टी-20 एशिया कप महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) और एशियाई क्रिकेट परिषद के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने उम्मीद जताई कि चीन में आयोजित एशिया कप की तरह एक उच्च स्तरीय प्रतियोगिता और अधिक चीनी लोगों को आकर्षित करेगी। एशियाई क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैयद अशरफुल हक ने इस टूर्नामेंट की सफलता पर संतोष जताया। उन्होंने कहा यह प्रतियोगिता शानदार रही। नेपाल, चीन, थाइलैंड और हांगकांग की टीमों को इससे बहुत सीखने को मिला। इन चार टीमों में चीनी टीम का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा, ऐसे में चीन का भविष्य उज्जवल है।

इस टूर्नामेंट के आयोजकों ने सभी खिलाड़ियों के लिए स्वादिष्ट भारतीय भोजन तैयार किया था। इसके अलावा, वाहन की सुविधा, ठहरने आदि का भी बेहतरीन इंतजाम था। शांगहाई क्रिकेट परिषद के सदस्यों ने भी क्वांगचो पहुंचकर इस टूर्नामेंट के लिए मदद दी।

इस टूर्नामेंट की सफ़लता को स्वयंसेवकों से अलग नहीं किया जा सकता। अधिकतर स्वयंसेवकस्थानीय विश्वविद्यालयों के छात्र थे। टूर्नामेंट के दौरान, वे हर क्षण विदेशी खिलाड़ियों और अधिकारियों की मदद के लिए तैयार दिखे। सभी लोग उनके काम से संतुष्ट नज़र आए। बांग्लादेश टीम के मेनेजर ने कहा कि रेस्तरां, होटल सभी जगहों पर वे हमारी मदद कर रहे थे। इसलिए हमें चीन में कोई समस्या नहीं हुई।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040