भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप महिला क्रिकेट जीता। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया। फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 81 रन बनाए जबकि जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 63 रनों पर ही सिमट गई। भारतीय टीम की सदस्य पूनम राउत को वुमेन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। ये पहला मौका है जब अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट का आयोजन चीन में किया गया है। इस टूर्नामेंट में चीन, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, चीनी हांगकांग, थाईलैंड और श्रीलंका की टीमों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही क्वांगचो में 31 अक्टूबर को टूर्नामेंट सम्पन्न हो गया। अगला एशिया कप टी -20 महिला कप प्रतियोगिता दो वर्ष बाद आयोजित की जाएगी।
मीरा