ब्रिटिश खेल और ओलंपिक राज्य मंत्री ह्यूग रॉबर्टसन ने 23 अक्टूबर को घोषणा की कि 2012 लंदन ओलंपिक और पैरा ओलंपिक के आयोजन का कुल खर्च 8 अरब 92 करोड़ पाउंड था ,जो बजट से 37 करोड़ 70 लाख पाउंड कम है। यानी लंदन ओलंपिक में बजट से 37 करोड़ 70 लाख पाउंड कम खर्च किये गए।
रॉबर्टसन ने बताया कि बजट के अंदर खर्च नियंत्रित करना एक बड़ी सफलता है। स्टेडियमों के निर्माँण और डिलिवरी के लिये जिम्मेदार ओलंपिक डिलिवरी अथॉरिटी और आयोजन समिति ने ऊंचे मापदंड के साथ अपना कार्य पूरा किया। बजट से बची हुई धनराशि मुख्य रूप से सुरक्षा ,यातायात और स्टेडियमों के निर्माण से आती है। बची हुई धनराशि ब्रिटिश वित्त मंत्रालय के पास रखी जाएगी। लंदन म्युनिसिपल सराकर को ओलंपिक स्टेडियमों को हटाने या उनका जीर्णोद्धार करने में इस धनराशि के प्रयोग के लिए वित्त मंत्रालय के साथ विचार करने की आवश्यकता है।