Web  hindi.cri.cn
चिंगकांगशान पर्वत
2012-10-16 16:52:59
शायद आप को मालूम न हो कि चीन के अधिकतर लोगों के दिल में अपने देश के चिंगकांग शान नामक पर्वत के लिए एक विशेष स्थान है। इस का कारण ऐतिहासिक है। दरअसल आज से कोई 70 साल पहले नये चीन के संस्थापक स्वर्गीय माओ त्से तुंग और चू देह आदि चीन की महान विभूतियों ने इस पर्वतीय क्षेत्र में चीन के अर्धसामंती व अर्धऐपनिवेशिक इतिहास को बदलने की प्रक्रिया शुरू की, इससे आगे बढ़कर देशोद्धार युद्ध में विजय पायी और एक अक्तूबर 1949 को स्वतंत्र चीन लोक गणराज्य की स्थापना की। इसीलिये चिंगकांगशान का क्रांतिकारी आधार क्षेत्र चीनी लोगों के दिल में आज तक घर किये हुए है और एक प्रसिद्ध रमणीक पर्यटन स्थल के रूप में भी देशी-विदेशी पर्यटकों को बरबस अपनी ओर खींचता है। आइये आज चलते हैं इस पर्वतीय पर्यटन स्थल को देखने।

चिंगकांगशान पर्वत पूर्वी चीन में स्थित च्यांगशी प्रांत के दक्षिण-पश्चिम भाग में खड़ा है। यह पर्वत अपनी विशाल टेढी-मेढ़ी श्रृंखलाओं और अपार घने जंगलों के लिए विख्यात है। इसके रमणीक पर्यटन क्षेत्र का कुल क्षेत्रफल 260 वर्गकिलोमीटर से अधिक है। इस क्षेत्र में ची फींग, ह्वांगयांगचेह, माओ फिंग और लुंगथान समेत दस बड़े पर्यटन स्थल आम लोगों के लिए खुले हैं, जिन में माओ त्से तुंग व चू तेह के नेतृत्व में तत्कालीन लाल सेना द्वारा चलाये गये सशस्त्र संघर्ष से जुड़े सौ से अधिक स्मारक स्थल व अवशेष शामिल हैं। श्रोताओ, चीनी लाल सेना का नाम आप ने सुना ही होगा। इस सेना की स्थापना 1927 में हुई। वह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में सब से पहले स्थापित क्रांतिकारी सशस्त्र शक्ति थी। शुरुआत में वह अत्यंत कमजोर थी और उसकी सदस्य संख्या कुछ हजार थी, पर धीरे-धीरे उसने शक्तिशाली होकर आज की चीनी मुक्ति सेना का रूप लिया।

आइए सब से पहले देखते हैं चिंगकांगशान पर्वत श्रृंखला के मध्यवर्ती बेसिन में स्थित त्ची फिंग पर्यटन स्थल को। यह एक बहुत सुंदर बगीचेनुमा शहर है जो चारों तरफ से गगनचुम्बी पर्वतों से घिरा है। चिंगकांगशान पर्वत पर्यटन क्षेत्र का मुख्यालय इसी शहर में स्थापित है। यहां विभिन्न प्रकार के सौ से अधिक होटल, डिपार्टमेंट स्टोर और मनोरंजन स्थल भी हैं।

आम तौर पर पर्यटक इसी क्षेत्र में ठहरते हैं। यहां यातायात, खाने-पीने व रहने और खरीदने की सुविधाएं उपलब्ध हैं। पिछली शताब्दी के दूसरे दशक के अंत में स्वर्गीय माओ त्से तुंग और चू तेह द्वारा स्थापित प्रथम चीनी ग्रामीण क्रांतिकारी आधार क्षेत्र भी यहां है। पूर्व की ओर त्ची फिंग में पर्वत की तलहटी में बहुत आकर्षक काले खपरैलों से निर्मित भवन समूह खड़ा दिखता है। यह भवन समूह इस क्रांतिकारी आधार क्षेत्र की नेतृत्वकारी संस्था का पुराना स्थल है। इस के पीछे ढलान पर चौकोने बांस का विशाल जंगल है। आम तौर पर बांस गोलाकार होता है, पर यहां का बांस चौकोना है और देखने में बड़ा दिलचस्प लगता है। इस पर्यटन स्थल के 40 हैक्टर से भी अधिक क्षेत्रफल पर स्थापित शहीद स्मारक भी कम चर्चित नहीं है। इस स्मारक के मुख्य भवन की दीवारों पर तत्कालीन सशस्त्र संघर्ष में प्राण देने वाले 15 हजार, 744 शहीदों के नाम अंकित हैं। इसके साथ ही यहां उन तीस हजार शहीदों का विशेष स्मारक भी खड़ा है, जो अपने पीछे अपने नाम नहीं छोड़ पाये।

आइए मिलें पेइचिंग से आये फुंग नामक पर्यटक से । उनका इस जगह के बारे में कहना है चिंगकांगशान पर्वत आने का मेरा मनसूबा पूरा हो गया है। प्राइमरी स्कूल में पढ़ते समय मुझे चिंगकांगशान का नाम मालूम हुआ और तभी से मैं यहां आने का सपना देख रहा था। इस मशहूर स्थल का प्राकृतिक सौंदर्य अनुपम है।

ह्वांग यांग चेह पर्यटन स्थल त्से फिंग के उत्तर-पश्चिम में 17 किलोमीटर दूर है। उस की ऊंचाई समुद्र की सतह से 1343 मीटर से अधिक है। ह्वांगयांगचेह के एक सीधी चट्टान पर स्थित होने की वजह से वहां साल भर घना कोहरा छाया रहता है और प्राकृतिक दृश्य उच्च कोटि का है। स्थानीय लोगों के बीच यह कहावत प्रचलित है कि ह्वांगयांगचेह न जाने वाले का दिल हमेशा दुखी रहता है।

ह्वांगयांगचेह का विशेष ऐतिहासिक महत्व यह है कि 30 अगस्त 1928 को चीन की प्रतिक्रियावादी कोमिनतांग पार्टी की सेना की चार रेजिमेंटों ने जब लाल सेना को खत्म करने के लिए अचानक ह्वांगयांगचेह पर जबरदस्त हमला बोला, तो लाल सेना की प्रमुख शक्ति चिंगकांगशान पर्वत से निकल गयी। ह्वांगयांगचेह में तब लाल सेना के दो दल ही तैनात रहे और उन के उपकरण भी बहुत पिछड़े थे। कोमिनतांग पार्टी की सेना ने भारी तोपों की आड़ में अनेक बार हमला किया, पर लाल सेना ने स्थानीय पर्वतीय स्थिति के सहारे कोमिनतांग के हमले को विफल कर दिया। इस से आधुनिक इतिहास में कमजोर द्वारा शहजोर को शिकस्त करने की मिसाल खड़ी हुई और ह्वांगयांगचेह का नाम रोशन हुआ।

दोस्तो, अक्तूबर 1927 से फरवरी 1930 तक स्वर्गीय माओ त्से तुंग चिंगकांगशान में रहे। माओफिंग नामक क्षेत्र में माओ त्से तुंग का पुराना निवास आज तक अच्छी तरह सुरक्षित है। इस दुमंजिली इमारत पर एक आठ कोने वाली खिड़की लगी है। इसलिये स्थानीय लोग उसे आठ कोने वाली इमारत कहकर पुकारते हैं। इस इमारत में स्वर्गीय माओ त्से तुंग का पलंग, मेज, दिया, कुर्सी और स्याही आदि वस्तुएं प्रदर्शित हैं। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय माओ त्से तुंग ने इसी मकान में चीन के भाग्य को तय करने वाली दो अमर रचनाएं रचीं। उनके इस पुराने निवास से सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित माओ त्से तुंग का दूसरा निवास स्थान भी दर्शनीय है। इस निवास स्थान का मुख्य द्वार दक्षिण की ओर खुलता है और इसके कुल एक हजार मीटर से अधिक क्षेत्रफल में 44 कमरे हैं। इन सभी की दीवारें सफेद रंग की हैं. इसलिये स्थानीय लोग उसे सफेद मकान कहते हैं। पुराना सफेद मकान युद्ध की आग में जलकर राख हो गया था और आज का सफेद मकान 1960 में उस की नकल पर निर्मित हुआ। पर पुराने मकान की दीवारों के खंडहर, मकान के सामने खड़ा एक बड़ा पत्थर और मकान के पीछे दो छायादार पेड़ आज तक देखे जा सकते हैं।

हमारी गाइड सुश्री सुंग ने इन दो पेड़ों के बारे में बताती हैं हालांकि ये दोनों पेड़ तत्कालीन युद्ध की आग में जल गये थे, पर उन की जड़ें फिर भी जीवित रहीं। संयोग की बात है कि 1949 में चीन लोक गणराज्य की स्थापना के वक्त उनमें नये अंकुर निकले। 1965 में ये दोनों पेड़ अत्यंत हरे-भरे नजर आते थे और उन में से एक पर सफेद फूल भी खिले। उस साल माओ त्से तुंग फिर एक बार चिंगकांग पर्वत लौटे। पर 1976 में ये दोनों पेड़ अचानक सूखकर मुर्झा गए। उस साल सितम्बर में माओ त्से तुंग का देहांत हुआ। बाद में वनस्पति विशेषज्ञों ने इन दो पेड़ों पर लगे कीड़े-मकोड़ों को खत्म कर उन्हें नया जीवन दिलाया। आज भी ये दोनों हरे पेड़ फलते- फूलते चीन का प्रतीक हैं और इस बात का भी कि चीन का भाग्य और यहां की महान हस्तियां एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।

प्रिय श्रोताओ, चिंगकांगशान पर्वत पर अनेक ऐतिहासिक व सांस्कृतिक अवशेष और आकाश से बात करने वाली अजीबोगरीब सीधी चट्टानें ही नहीं हैं, अत्यंत मनमोहक अनगिनत झरने भी हैं। त्से फिंग पर्यटन स्थल से सात किलोमीटर दूर स्थित लुंगथान कुंभ पर्यटकों को विशेष रूप से मोहता है। इस पर्यटन स्थल में प्रवेश कर 8 सौ टेढ़ी-मेढ़ी सीढियों पर चढ़कर पी यू थान नामक स्थल पहुंचा जा सकता है। इस स्थल से 17 मीटर चौड़ा झरना 70 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिरता है। इस की आवाज गरज से अधिक तेज है। इसके नीचे परी थान नामक झरना है। यह झरना लम्बा घाघरा पहने परी सा जान पड़ता है और देखने में बहुत सुंदर लगता है।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040