ब्रिटिश रॉयल मरीन के 7 सैनिकों को 11 अक्तूबर को अफगानिस्तान में हत्या करने के आरोप में सैन्य पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। यह पहला मौका है जब ब्रिटेन में अफगानिस्तान में तैनात सैनिकों को इस आरोप में पकड़ा गया हो।
ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सैन्य पुलिस ने हत्या करने के आरोप पर रॉयल मरीन के इन 7 सैनिकों को गिरफ्तार किया। सूचना के मुताबिक उन्होंने गत वर्ष अफगानिस्तान में विद्रोही सैनिकों के साथ मुठभेड़ की। हालांकि इसमें आम लोग शामिल नहीं हुए थे।
प्रवक्ता ने कहा कि सेना अब इस घटना की जांच कर रही है। गिरफ्तार सैनिकों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है।
(नीलम)