पाकिस्तान के मीडिया ने 22 सितंबर को रिपोर्ट जारी की जिसमें उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के उत्तरी वज़ीरिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमलों में कम से कम 3 लोगों की मौत हुई है और अन्य 2 लोग घालय हुए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी अमेरिकी ड्रोन ने उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकवादी की कार पर दो मिसाइलें दागीं।
यह हवाई हमला अमेरिकी सेना द्वारा इस साल में पाकिस्तान में किया गया 29वां ड्रोन हमला है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी सेना द्वारा उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में किए ड्रोन हमलों से 213 लोगों की मौत हो गई।
पाकिस्तान अमेरिकी ड्रोन हमलों से पाकिस्तान की प्रादेशिक प्रभुसत्ता के उल्लंघन का विरोध लगातार कर रहा है। लेकिन अमेरिका ने पाकिस्तान में ड्रोन हमले बंद नहीं किए। अमेरिका का मानना है कि ड्रोन हमला अफगानिस्तान और पाकिस्तान के सीमांत क्षेत्रों में छिपे आतंकवादियों का सफ़ाया करने का कारगर तरीका है।
(नीलम)