दक्षिण अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में दो ब्रिटिश सैनिकों पर आतंकियों ने गोलीबारी की। इस हादसे में दो सैनिक मारे गए। ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने 15 सितंबर को जारी रिपोर्ट में पुष्टि की।
अफगानिस्तान में तैनात ब्रिटिश सेना के प्रवक्ता लॉरेंस रोच ने कहा कि दो ब्रिटिश सैनिक हेलमंद प्रांत के नहरसारा जिले के एक चौकी पर आतंकवादियों का शिकार बन गए।
गौरतलब है कि इस वर्ष से ब्रिटिश सैनिकों के खिलाफ हमले लगातार बढ़े हैं। 2001 में अफगानिस्तान में ब्रिटिश सेना की सैन्य कार्रवाई शुरू होने के बाद से अबतक कुल 430 ब्रिटिश सैनिक मारे गए हैं। पूर्व योजनानुसार अधिकांश ब्रिटिश टुकड़ियों की वापसी 2015 से पहले की जाएगी। लेकिन रक्षा मंत्री फिलिप हैमन ने हाल में कहा कि सरकार समय से पहले सेना वापसी योजना पर पुनर्विचार कर रही है।