2012 दावोस मंच 11 सितंबर को चीन के थ्येनचिन में उद्घाटित हुआ। 86 देशों व क्षेत्रों के 2000 से अधिक प्रतिनिधि इसमें भाग ले रहे हैं। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी "रणनीतिक परिवर्तनः भविष्य में बुनियादी संस्थापन" शीर्षक बैठक में उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि भारत और चीन में अर्थव्यवस्था तेजी से विकसित हो रही है। दोनों देशों को एक दूसरे से सीखना चाहिए, ताकि द्विपक्षीय संबंधों के विकास को बढ़ावा दिया जा सके। भारत और चीन के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग की बड़ी निहित शक्ति है।
मोदी ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में भारत और चीन के बीच सहयोग की व्यापक संभावना है। आशा है कि और ज्यादा चीनी उपक्रम भारत से जुड़े कार्यक्रम करेंगे।
गौरतलब है कि वर्तमान दावोस मंच का विषय है भविष्य को आर्थिक आकार देना, जिसमें आर्थिक संकट में अनवरत विकास में बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों की भूमिका पर विचार-विमर्श किया गया।