11 दिवसीय पैरा ओलंपिक में 282 चीनी विकलांग खिलाड़ियों ने ट्रैक एंड फील्ड ,तैराकी और फुटबाल समेत 15 खेलों की प्रतियोगिताओं में भाग लिया। उन्होंने 95 स्वर्ण पदकों समेत 231 पदक जीते ,जो सबसे अच्छा रिकार्ड है। चीन लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा।
चीनी विकलांग ओलंपिक प्रतिनिधि मंडल के नेता वांग शिन शैन ने पेइचिंग हवाई अड्डे पर मीडिया को दिये साक्षात्मकार में कहा कि चीनी विकलांग खेल प्रतिनिधि मंडल ने लंदन में अपना लक्ष्य पूरा किया और विकलांगों ने अदम्य भावना दिखायी और चीनी विकलांग कार्य और विकलांग खेल की प्रगति को दर्शाया।