8 सिंतबर को भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार से मुलाकात करेंगे। इसके दौरान दोनों पक्षों के सरल वीजा समझौते पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है। भारतीय मीडिया का मानना है कि पिछले दौर की भारत-पाकिस्तान वार्ता में दोनों पक्षों ने इस मुद्दे पर सकारात्मक प्रगति प्राप्त की, जो इस समझौते पर हस्ताक्षर होने का आधार बन गया। साथ ही में इस दौर की वार्ता में सरल वीजा समझौते पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर होने की संभावना है। इससे दोनों देशों के नागरिकों के आम आदान-प्रदान और व्यापार में काफ़ी सुविधाएं मिलेंगी।
दूसरी ओर 2008 में भारत के मुंबई में हुए आतंकवादी हमला भी एक महत्वपूर्ण मुद्दा होगा। कृष्णा ने पाकिस्तान जाने के पहले कहा कि भारत के पास मुंबई हमले में शामिल आतंकवादियों को सज़ा देने की काफ़ी सबूतें हैं। आशा है कि इस बार दोनों देशों की विदेश मंत्रियों की मुलाकात के अवसर पर पाकिस्तान को संदिग्धों से जल्द ही पूछताछ करने बढ़ावा दिया जाएगा। नई दिल्ली ने पाकिस्तान से आतंकवाद विरोधी मामले में ज्यादा सकारात्मक रुख अपनाने की अपील की।
(नीलम)