इस वर्ष शरद ऋतु से तिब्बत में मुफ्त प्री स्कूल शिक्षा नीति लागू होगी। इससे छात्रों और छात्राओं को प्री स्कूल से हाई स्कूल तक कुल 15 सालों की मुफ्त शिक्षा मिलेगी। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के शिक्षा विभाग ने यह जानकारी दी।
बताया जाता है कि नई नीति से सभी शहरी और ग्रामीण किन्डगार्टन के 38 हज़ार बच्चों को लाभ मिलेगा। इस परियोजना में सरकार की तरफ से कुल 6 करोड़ 90 लाख युआन की पूंजी लगाई जाएगी। इससे माता पिता अपने बच्चे को किन्डगार्टन में भेजने के बाद अपनी इच्छा से भोजन और कपड़ों की लागत देने के अलावा अन्य फीस नहीं देंगे।
(दिनेश)