दो दिवसीय 16वां गुट निरपेक्ष आंदोलन शिखर सम्मेलन 31 अगस्त को ईरान की राजधानी तेहरान में समाप्त हो गया। इस सम्मेलन में निरपेक्ष आंदोलन की भावी तीन साल की विकास दिशा तय करने वाला दस्तावेज पारित किया गया।
इस शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष और ईरान के राष्ट्रपति महमोद अहमजीनेजाद ने समापन समारोह में कहा कि इस सम्मेलन में तेहरान घोषणा पत्र और फिलीस्तीन का समर्थन बयान जैसे सिलसिलेवार दस्तावेज पारित किये गये हैं। अगला शिखर सम्मेलन 2015 में वेनेज़ुएला में आयोजित होगा।
अहमदीनेजाद ने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधि इस बात पर सहमत हुए हैं कि वे निरपेक्ष आंदोलन के उसूल और लक्ष्य पूरा करने में जुटेगा और विश्व प्रशासन के ढांचे में बुनियादी सुधार लाकर संयुक्त विश्व प्रशासन लागू करने की अपील करते हैं ताकि विश्व शांति का सपना पूरा हो सके।
उन्होंने कहा कि निरपेक्ष आंदोलन के सदस्यों के विचार में इसका लक्ष्य पूरा करने के लिए सभी अन्य विश्व संगठनों के साथ सहयोग करने की आवश्यकता है।
दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में विभिन्न देशों के नेताओं और प्रतिनिधियों ने निरपेक्ष आंदोलन के समक्ष चुनौतियों ,संयुक्तराष्ट्र सुधार, फिलिस्तीन का मुद्दा, ईरान का परमाणु मुद्दा और सीरिया संकट जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया। सम्मेलन पर ईरान मिस्र की जगह लेकर निरपेक्ष आंदोलन संगठन का नया अध्यक्ष देश बन गया।