तिब्बत में इस साल जनवरी से अगस्त तक 70 लाख से अधिक घरेलू व विदेशी पर्यटकों के पहुंचने का अनुमान है, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 25 प्रतिशत से ज्यादा है। कुल पर्यटन आय 7.5 अरब युआन हुई, जो गत वर्ष के मुकाबले 30 फीसदी अधिक है।
तिब्बत पर्यटन ब्यूरो के संबंधित निदेशक ने कहा कि इस साल तिब्बत के पर्यटन में व्यापक प्रचार, पर्यटन स्थल और पर्यटकों की संख्या आदि में काफी इजाफा हुआ है। बताया जाता है कि तिब्बत में इस साल में 2012 चीन की सुखमय यात्रा नामक विषय पर 2012 तिब्बत में यह गतिविधि सफल रूप से आयोजित की गई। तिब्बत में बुनियादी ढांचे में लगातार सुधार होने से वहां पर्यटक अधिक आकर्षित होने लगे हैं।
(नीलम)