सोमवार, 20 अगस्तः
मुसलमानों का पारंपरिक त्योहार ईद उल फितर चीन के विभिन्न क्षेत्रों में 19 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
चीन के सबसे बड़े मुस्लिम बहुल क्षेत्र निंगश्या ह्वेइ जातीय स्वायत्त प्रदेश की राजधानी यिनछ्वान स्थित मस्जिद में हजारों मुसलमानों ने नमाज़ अदा की, साथ ही स्वादिष्ट व्यंजन तैयार कर दोस्तों के साथ त्योहार मनाया।
शिनच्यांग में ईद उल फितर को रोज़ा दिवस कहा जाता है। शिनच्यांग के ह थिए शहर में भी हज़ारों मुसलमानों ने जामा मस्जिद में नमाज़ पढ़ते हुए रोज़ा दिवस मनाया।
पेइचिंग के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र -- न्यूच्ये सड़क पर 23 मुस्लिम विशेषता वाले होटलों और पुराने ब्रांड वाली दुकानों में विशेष खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी आयोजित की गई, इसके साथ ही 7 दिवसीय पांचवें पेइचिंग मुस्लिम स्वादिष्ट व्यंजन दिवस की शुरूआत भी हुई।
चीन के इस्लामिक एसोसिएशन ने पेइचिंग में चाय पार्टी आयोजित की। चीनी इस्लामी एसोसिएशन के अध्यक्ष शीला लुंदीन छङ क्वांगयुआन ने पार्टी में चीन और दुनिया के सभी मुसलमान दोस्तों को त्योहार की शुभकामनाएं दीं।