सोमवार, 20 अगस्तः
अमेरिकी संयुक्त कमान के प्रमुख जनरल मार्टिन डेंपसी ने सोमवार को अचानक अफगानिस्तान का दौरा किया।
अफगान मीडिया के अनुसार डेंपसी ने अमेरिकी सेना के बगराम एयरबेस का दौरा किया नाटो के अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल के सुप्रीम कमांडर जॉन एलेन और वरिष्ठ अफ़गान अधिकारियों के साथ वार्ता की। इस दौरान हाल ही में तालिबान द्वारा विदेशी सैनिकों पर तेज़ हुए हमलों पर भी चर्चा की गई।
गौरतलब है कि डेंपसी के दौरे से एक दिन पहले दक्षिणी अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में अफगान राष्ट्रीय पुलिस की वर्दी पहने एक शख्स ने अमेरिकी सैनिकों पर गोलीबारी की। जिससे एक सैनिक मारा गया। वर्ष 2012 में अफगानिस्तान में इस तरह की 29 हमले हुए हैं। जिससे कम से कम 40 अमेरिकी व संयुक्त बलों के सैनिक मारे गए।
ध्यान रहे कि अफगान तालिबान ने 3 मई से नए दौर के हमले शुरू किए। कई बार नाटो व अफगान सुरक्षा बलों के खिलाफ़ हमले किए गए। जिसमें सैनिकों के साथ-साथ बड़ी तादाद में आम नागरिक भी मारे गए।
(नीलम)