सोमवार, 20 अगस्तः
अफ़गानिस्तान के बामियान प्रांत में 19 अगस्त को हुए बम हमले में न्यूजीलैंड के तीन सैनिक मारे गए, उनमें एक महिला भी शामिल है।
न्यूजीलैंड रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ये सैनिक बामियान प्रांत के पुनर्निर्माण में अफगान सरकार की मदद कर रहे हैं। वे अपने वाहन में जा रहे थे, तभी सड़क किनारे लगे बम हमले की चपेट में आ गए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अफगान तालिबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है।
न्यूजीलैंड ने सितंबर 2003 से अफगानिस्तान में अपने सैनिक भेज रहा है।अब तक उसके कुल 10 सैनिक मारे जा चुके हैं। वर्तमान में बामियान प्रांत में न्यूजीलैंड के 149 सैनिक तैनात हैं।
(दिनेश)