मंगलवार, 14 अगस्तः
चीनी उप विदेश मंत्री फ़ू यींग ने 13 अगस्त को काठमांडू में नेपाली विदेश मंत्रालय के सचिव दुर्गा प्रसाद भट्टाराई के साथ चीन-नेपाल नौवें दौरे की राजनयिक वार्ता की अध्यक्षता की।
इस मौके पर फ़ू यींग ने चीन-नेपाल संबंधों पर सकारात्मक टिप्पणी करते हुए नेपाल द्वारा अपनाई गई एक चीन की नीति की प्रशंसा की। उन्होंने दोहराया कि चीन नेपाल द्वारा अपनी स्वतंत्रता, प्रभुसत्ता, प्रादेशिक अखंडता, राष्ट्रीय एकता की रक्षा के लिए किए गए प्रयासों का समर्थन करता है। चीन नेपाल के साथ चीनी प्रधानमंत्री वन च्या पाओ की नेपाल यात्रा में हासिल उपलब्धियों का पालन करने को तैयार है। इसके साथ ही चीन-नेपाल मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान वर्ष के कार्यक्रमों को अच्छी तरह आयोजित कर द्विपक्षीय व्यावहारिक सहयोग को एक नए स्तर पर पहुंचाएगा।
दुर्गा प्रसाद ने कहा कि नेपाल चीन द्वारा इधर के सालों में दिए गए समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता है। आशा है कि नेपाल को चीन के आर्थिक विकास से लाभ मिलेगा। नेपाल चीन व नेपाल के ऊर्जा, यातायात, पर्यटन, संस्कृति आदि क्षेत्रों में सहयोग और आदान-प्रदान का विस्तार कर अंतरराष्ट्रीय मामलों में सहयोग मजबूत करने को तैयार है, ताकि दोनों देश एक साथ विकसित हो सकें।
(नीलम)