लंदन में आयोजित 30 वां समर ओलिंपिक 12 अगस्त को 16 दिन के भव्य खेल समारोह के बाद संपन्न हो गया। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 204 सदस्यों के दस हज़ार से अधिक खिलाड़ियों ने 26 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इस दौरान 54 देशों ने स्वर्ण पदक जीते,जबकि 85 को पदक हासिल हुए। अमेरिका,चीन व ब्रिटेन पदक तालिका में पहले तीन शीर्ष स्थानों पर रहे। लंदन ओलंपिक खेलों में यह पहला मौका था जब महिला खिलाड़ियों ने सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कतर, सऊदी अरब, ब्रुनेई आदि देशों ने भी पहली बार अपनी महिला खिलाड़ी भेजी।
वर्तमान ओलंपिक में चीन 38 स्वर्ण,27 रजत और 22 कांस्य पदक जीतकर दूसरे नंबर पर रहा। यह चीन का किसी दूसरे देश में आयोजित ओलंपिक में सबसे अच्छा रिकार्ड है। चीनी खिलाड़ियों ने कुल 6 विश्व रिकॉर्ड के साथ-साथ 6 ओलंपिक रिकॉर्ड भी कायम किए।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष जेक्स रोग्गे ने समापन समारोह में कहा कि लंदन ने वर्ष 2005 में 30 वे ओलंपिक की मेजबानी जीतने के बाद काफी मेहनत की। वर्तमान ओलंपिक में 44 विश्व रिकॉर्ड के साथ-साथ 117 ओलंपिक रिकॉर्ड भी बनाए गए। यह एक शानदार व अविश्वसनीय खेल आयोजन रहा।
ओलंपिक मशाल 12 अगस्त को ब्रिटिश संगीत सिम्फनी के प्रदर्शन के बाद धीरे धीरे बुझ गई। अब वर्ष 2016 में ब्राज़ील के रियो डी जनेरियो में 31 वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल आयोजित होंगे।
अंजली