11 अगस्त को लंडन ऑलंपिक में कुल 32 स्वर्ण पदक जीते गये ,जो ऑंलपिक के उद्घाटन के बाद से एक दिन में सब से अधिक है ।चीनी खिलाडी ने पुरुष मुक्केबाजी में एक स्वर्ण पदक हासिल किया ।इस से चीन पदक तालिका में 38 स्वर्ण पदकों से दूसरे स्थान पर रहा ।अमेरिका 44 स्वर्ण पदकों से पदक तालिका में पहले स्थान पर बना रहा ।
पुरुष मुक्केबाजी के 44 किलो वर्ग के फाइनल में चीनी मशहूर मुक्केबाज छाओ शी मिंग थाइ मुक्केबाज पोंगप्रायून केयो को 13--10 से हराकर फिर से खिताब जीतने में सफल रहे ।
पुरुष एकल 10 मीटर फ्लेटफार्म के खिताबी मैच में चीनी खिलाडी छुओ प ने रजत पदक जीता ,जबकि अमेरिकी खिलाडी बोडिया द्सविड ने 1.8 अंक की छोटी बढ़त से स्वर्ण पदक जीता ।गोताखोरी की सभी 8 इवेंटों में चीनी खिलाडियों ने कुल 6 स्वर्ण पदक जीते ।
पुरुष मॉर्डन पेंथैथलोन में चीनी खिलाडी छाओ चुंग रोंग ने एक रजत पदक प्राप्त किया ,जो इस इवेंट में चीन का पहला ऑलंपिक पदक है ।चेक खिलाडी स्वोबोडा डैविड ने स्वर्ण पदक को अपना नाम किया ।
ट्रेक फील्ड में चीन को दो कांस्य पदक प्राप्त हुए ।महिला 20 किलोमीटर वाल्किंग मैच में चीनी तिब्बती युवती छयांगशीछ ने एशियाई रिकार्ड तोडने का शानदार प्रदर्शन कर एक कांस्य पदक चीन को दिलाया ।रूसी युवा खिलाडी लाशमानोवा ने 1 घंटे 25 मिनट 2 सेकंड से विश्व रिकार्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता ।
पुरुष 4 गुणा 100 मीटर रेले के फाइनल में पुराने चैंपियन जमैका ने 36.98 सेकंड से विश्व रिकार्ड तोडकर स्वर्ण पदक जीता ,जबकि अमेरिकी टीम को 37.04 सेंकड से पुराने विश्व रिकार्ड को बराबर कर दूसरे स्थान पर रहने से संतोष करना पडा ।
पुरुष फुटबाल के फाइनल में मैकिसो ने 2--1 से ब्राजील को हराकर खिताब जीता ।
महिला वालिबाल के फाइनल में ब्राजीली टीम ने अमेरिकी टीम को पराजित कर खिताब जीता ।अमेरिका दूसरे और दक्षिण कोरिया तीसरे स्थान पर रहे ।
महिला बास्किटबाल में अमेरिका ने फ्रांस को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया ,जबकि फ्रांस और आस्ट्रेलिया क्रमशः रन-अप और तीसरे स्थान पर रहे।
11 अगस्त तक लंदन ऑलंपिक की अधिकांश इवेंटें समाप्त हुईं।अब तक 53 प्रतिनिध मंडलों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है और 84 प्रतिनिधि मंडलों ने पदक हासिल किया है ।अमेरिका (44) ,चीन(38) ,ब्रिटेन (28) ,रूस (21) ,दक्षिण कोरिया(13)और जर्मनी (11 ) पदक तालिका में पहले 6 स्थानों पर रहे ।