स्थानीय समयानुसार 8 अगस्त को लंदन ओलंपिक में 17 स्वर्ण पदक जीते गए। चीन ने टेबल टेनिस और ताईक्वांडो में दो स्वर्ण पदक जीते। इस तरह चीन के कुल स्वर्ण पदकों की संख्या 36 हो गयी है ,जिसके बाद अस्थाई तौर पर पदक तालिका में पहले स्थान पर बना रहा ।भारतीय महिला मुक्केबाज मैरी कोम इक्यावन किलो वर्ग के सेमिफाइनल में ब्रिटिश खिलाड़ी से हार गईं जिसके बाद भारत को एक कांस्य पदक मिला।
टेबल टेनिस पुरुष टीम फाइनल में चीनी टीम ने दक्षिण कोरियाई टीम को 3--0 से हरा कर खिताब जीता। इस तरह चीनी टीम ने लंदन ओलंपिक टेबल टेनिस के सभी स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिये ।
ताईक्वांडो के महिला 49 किलो वर्ग के फाइनल मैच में चीनी खिलाडी वु चिन यू ने स्पैनिश खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
महिला कुश्ती के 63 किलो के फाइनल में चीनी खिलाडी चिन रेइ श्वे को जापानी खिलाडी से हार कर दूसरे स्थान पर संतोष करना पडा।
महिला मुक्केबाजी के 51 किलो के सेमिफाइल में चीनी खिलाड़ी रन छेन छेन अपनी प्रतिद्वंदी को हराकर फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। दूसरे सेमिफाइल में भारतीय मशहूर महिला मुक्केबाज मेरी कोम ने मेजबान खिलाड़ी से हार कर एक कांस्य पदक हासिल किया ।
पुरुष 110 मीटर बाधा दौड में अमेरिकी खिलाडी मेलिट ने खिताब जीता। चीनी खिलाडी ल्यु शांग को गंभीर चोट से प्राइमरी दौर में ही हटना पड़ा।
8 अगस्त तक कुल 41 प्रतिनिधि मंडलों ने स्वर्ण पदक जीता है और 76 प्रतिनिधि मंडलों ने कांस्य पदक जीता। चीन (36),अमेरिका (34) ,ब्रिटेन (22) ,दक्षिण कोरिया(12),रूस(11) और फ्रांस स्वर्ण पदक तालिका के पहले छठे स्थान पर रहे।