6 जुलाई को लंदन ऑलंपिक का 10वां दिन था।इसी दिन कुल 18 स्वर्ण पदक के विजेता उभरकर सामने आए।चीन सिर्फ एक स्वर्ण पदक जीत लेने के बावजूद पदक तालिका में सब से आगे बना रहा।
चीनी खिलाड़ी श्वी ली-चा ने महिला लेसर रेडियल दर्जे के नौकायन दौड़ स्पर्द्धा में 30 मिनट 19 सेकेंट से पहला स्थान प्राप्त किया।चीन का इस तरह की स्पर्द्धा में यह पहला गोल्ड मैडल है।
जिमनास्टिक के निम्न तीन मुद्दों पर फाइनर मैच हुए।
पुरूष हाई रिंगस प्रतियोगिता में चीनी खिलाड़ी छन ई-पिन को दूसरे स्थान प्राप्त हुआ, पहला स्थान ब्राजिल के नाबारेट ज़ानेटी ने हासिल किया।
महिला अंईवन बारस प्रतियोगिता में रूसी खिलाड़ी मुस्टाफ़िना अलिवा ने खिताब जीता,चीनी खिलाड़ी ह ख-शिन रन अप रही और ब्रिटेन के विख्यात खिलाड़ी ट्वेडल इलिज़ाबेट को कांस्य पदक लेने से संतुष्ट होना पड़ा।
पुरुष होर्स वॉलटिंग मैच का स्वर्ण पदक कोरिया गणराज्य के नाम हुआ।
टेबल टेनिस टीम सेमिफाइनर मैचों में चीनी पुरुष टीम और महिला टीम दोनों क्रमशः जर्मन पुरूष टीम और दक्षिण कोरियाई टीम को हराकर फाइनर में दाखिल हो गईं।फाइनर प्रतियोगिताएं चीन और दक्षिण कोरिया, चीन और जापान के बीच होंगी।
महिला फुटबॉल सेमिफाइनर में विश्व कप के लिजेता जापानी टीम ने 2:1 से फ़्रांस को परास्त कर पहली बार ऑलंपिक के फाइनर में जगह प्राप्त की।स्थानीय समयानुसार 9 अगस्त को जापानी टीम और अमेरीकी टीम के बीच स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला होगा।
अब तक पदक-तालिका में चीन 31 स्वर्ण पदकों समेत कुल 64 पदकों के साथ पहले स्थान पर रहा, अमेरीका 29, ब्रिटेन 18, दक्षिण कोरिया 11, फ़्रांस 8 और रूस 7 पदकों से क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे पैदायन पर रहे।