पश्चिमी अफगानिस्तान के गोर प्रांत में 6 अगस्त को हुए बम विस्फोट में एक चौकी प्रभारी मारा गया और अन्य 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
गोर प्रांत के पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि सशस्त्र व्यक्तियों ने स्थानीय समयानुसार 9 बजे गोर प्रांत के छार्सादा क्षेत्र में पुलिस स्टेशन के गेट के बाहर रिमोट कंट्रोल से एक गधे पर बंधे विस्फोटकों में धमाका किया, जिससे छार्सादा क्षेत्र का एक चौकी प्रभारी मारा गया और अन्य 3 पुलिसकर्मी घायल हुए।
अफगान पुलिस ने इस हमले के लिए अफगान तालिबान की कड़ी आलोचना की है। हालांकि तालिबान ने अब तक इस बारे में कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।
हाल ही में अफगानिस्तान की सुरक्षा स्थिति पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्षित हो रहा है। अफगान तालिबान ने 3 मई से नये दौर के हमले शुरू किये। और कई बार अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल, अफगान सुरक्षा बल व सरकार के बड़े अधिकारियों पर हमले किये, जिसमें बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए।
(मीनू)