स्थानीय समयानुसार 5 अगस्त को लंदन ओलंपिक का 9वां दिन है। चीन के कुल 18 स्वर्ण पदकों के विजेता तय हुए। चीनी खिलाड़ियों ने बैडमिटन, जिमनास्टिक, भारोत्तोलन और डाइविंग में 5 स्वर्ण पदक जीते। इस तरह चीन अमरीका को पछाड़कर पदक-तालिका में फिर पहले स्थान पर आ गया।
बैडमिटन पुरूष सिगल्स फाइनल में चीनी खिलाड़ी लिन तान एक सेट हारने के बाद 2:1 से अपने प्रतिद्वंद्वी मलेशियाई खिलाड़ी ली ज़ोन-वे को परास्त कर ओलंपिक के इतिहास में दोबारा चैंपियन बनने वाले पहले खिलाड़ी बने। बैडमिटन पुरुष डबल्स फाइनल में भी चीन ने 2:0 से डेनमार्क को हराकर जीत हासिल की। इससे चीनी बैडमिन्टन टीम ने अभूतपूर्व रूप से बैडमिन्टन के सभी 5 स्वर्ण पदकों को अपनी झोली में डाल लिया।
भारोत्तोलन के मैच अभी जारी है।चीनी महिला भोरोत्तोलक चो लु-लु ने 75 किलोग्राम ग्रुप से ऊपर मैच में 333 किलोग्राम का भार उठाकर एक स्वर्ण पदक अपने नाम किया और साथ ही नया विश्व रिकार्ड भी बनाया।
पुरुष फ्री जिमनास्टिक फाइनल में चीनी खिलाड़ी ज़ो खाई ने किताब जीता।
महिला डाइविंग 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड फाइनल में चीनी खिलाड़ियों ऊ मिन-श्या और ह ज़ी ने क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त किए। इससे इस मैच का स्वर्ण पदक चीन ने लगातार 7 बार स्वर्ण अपने नाम किया।
पुरुष 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता निस्संदेह सब से ध्यानाकर्षण का केन्द्र रही। दुनिया के 8 सबसे शक्तिशाली धावकों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और उनमें से 7 ने 10 सेकेंड या इससे कम समय में दौड़ को पूरा कर लिया। जमैका के यूसेन बोल्ट 9 सेकेंट 63 से चैंपियन बने, उन के साथी ब्लेक रनर अप रहे और अमरीका के गाट्लिन तीसरे स्थान पर रहे।
मध्यम और लम्बी दौड़ों में अफ्रीकी खिलाड़ियों ने अपनी बड़ी ताकत दिखाई। महिला मैराथन, पुरुष 1500 मीटर और 3000 मीटर बाधा दौड जैसी स्पर्धाओं के सभी स्वर्ण पदक अफ्रीकी खिलाड़ियों ने जीत लिए।
5 अगस्त को 36 खेल प्रतिनिधि-मंडल स्वर्ण पदकों से गौरवान्वित हुए और 61 खेल मंडलों ने पदक प्राप्त किए। अभी तक स्वर्ण पदक तालिका में पहले 6 स्थानों पर क्रमशः चीन (30), अमरीका (28) , ब्रिटेन (16), कोरिया गणराज्य (10), फ्रांस (8) और इटली (6) रहे।