लंदन ओलंपिक के आठवें दिन यानी 4 अगस्त को विभिन्न खिलाड़ियों ने कुल 25 स्वर्ण पदक जीते। चीन और अमेरिका अलग तौर पर 5 स्वर्ण पदक हासिल कर पहले दो स्थान पर रहे। मेजबान देश ब्रिटेन ने 6 गोल्ड मैडल हासिल कर तीसरे स्थान पर आया।
इस दिन बैडमिंटन के दो गोल्ड मैडल चीन के खिलाड़ियों के हाथों में लगे। महिला सिंगल्स फाइनल दो चीनी खिलाड़ियों के बीच हुआ, ली शुएरूई ने अपनी हमवतन वांग यीहेन को हराकर गोल्ड जीता। महिला डबल्स फाइनल में चीनी जोड़ी थ्येन छींग और चो युनलेइ ने जापानी जोड़ी को हराकर चैम्पीअन हासिल किया।
ट्रैक एण्ड फील्ड खेल में चीनी खिलाड़ी छन डिंग ने मेन्स 20किमी. रेस वॉल्क की विश्व रिकॉर्ट तोड़कर स्वर्ण पदक जीता।
स्विमिंग खेल के अंतिम दिन में चीनी खिलाडी सुन यांग ने मेन्स 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक हासिल करते हुए नई विश्व रिकॉर्ट भी बनाई। इससे चीनी स्विमिंग दल ने कुल 5 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक और 2 कांस्य पदक अपने जेब में डाले। यह इतिहास में सब से अच्छी कामयाबी है।
महिला टीम एपी प्रतियोगिता में चीनी खिलाड़ियों ने कोरिया गणराज्य की खिलाड़ियों को हराकर गोल्ड मैडल जीता।
4 अगस्त तक कुल 32 देश स्वर्ण पदक जीत चुके हैं और 57 देशों को पदक हासिल हुए हैं। अमेरिका, चीन, ब्रिटेन, कोरिया गणराज्य, फ्रांस और जर्मनी पहले छठे स्थानों पर रहे हैं।
(दिनेश)