Web  hindi.cri.cn
ओलंपिक छठा दिन- चीन के नाम एक और गोल्ड मैडल
2012-08-03 10:42:34

लंदन ओलंपिक के छठे दिन यानी 2 अगस्त को विभिन्न खिलाड़ियों ने कुल 18 स्वर्ण पदक जीते। हालांकि चीन को 1 स्वर्ण पदक हासिल हुआ। इसके साथ ही चीन 18 स्वर्ण पदकों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है। उधर अमेरिका ने 6 स्वर्ण पदक जीतकर कुल 18 स्वर्ण पदक भी हासिल किए।

पुरूष टेबल टेनिस सिंगल्स का फाइनल दो चीनी खिलाड़ियों के बीच हुआ। अंत में जांग जीख ने अपना हमवतन वांग हाओ को हराकर गोल्ड जीता। इसके साथ ही वह चीनी टेबल टेनिस के इतिहास में तीसरे खिलाड़ी बने, जो ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप और विश्व कप में पुरूष टेबल टेनिस सिंगल्स जीतने में सफल रहे हैं।

मिश्रित बैडमिंटन डबल्स सेमीफाइनल में दो चीनी जोड़ियों ने फाइनल में प्रवेश किया। वहीं महिला बैडमिंटन सिंगल्स में तीन चीनी और एक भारतीय साइना नेहवाल सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।

छठे दिन अमेरिकी खिलाड़ियों ने बहुत शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 6 स्वर्ण पदक जीते।

2 अगस्त तक कुल 23 देश स्वर्ण पदक जीत चुके हैं और 49 देशों को पदक हासिल हुए हैं। चीन, अमेरिका, कोरिया गणराज्य, फ्रांस और ब्रिटेन और जर्मनी पहले से छठे स्थान पर हैं।

(दिनेश)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040