Tuesday   Jul 8th   2025  
Web  hindi.cri.cn
चीन की सोलह वर्षीय महिला तैराक ने ओलंपिक में दो स्वर्ण पदक जीते
2012-08-01 17:24:10

चीन की 16 वर्षीय महिला तैराक य शि वन ने लंदन ओलंपिक में 200 मीटर व्यक्तिगत मिश्रित प्रतियोगिता में ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़कर अपना दूसरा पदक जीता। आपको बता दें कि 28 जुलाई को य शि वन ने महिला 400 मीटर व्यक्तिगत मिश्रित प्रतियोगिता में विश्व रिकार्ड तोड़कर अपना पहला ओलंपिक खिताब जीता था ।इतनी कम आयु में ऐसी शानदार उपलब्धि प्राप्त करने पर मीडिया के एक गुट ने आशंका जतायी ,यहां तक कि कुछ ने कहा कि हो सकता है कि य शि बन ने उत्तेजक दवा ली हो।

मैच के बाद य शि वन ने अपने ऊपर लगाए आरोपों को अन्यायपूर्ण बताया। ओलंपिक के इतिहास में पहले सिर्फ दो खिलाड़ियों ने 200 मीटर और 400 मीटर व्यक्तिगत मिश्रित इवेंट में एक साथ स्वर्ण पदक जीते थे ।इस बार अनामी चीनी युवती य शि वन ने सचमुच पूरे विश्व को चौंका दिया ।अमेरिकी सीनियर तैराकी कोच जोन लेएंनाड ने इस करिशमे को चिंताजनक बताया ।उनको समझ में नहीं आ रहा कि 16 वर्षीय य शि वन का 400 मीटर स्पर्धा में विश्व रिकार्ड से 1 सेकंड कम है और अपने सब से अच्छे रिकार्ड से पांच सेकंड से कम है ।य शि वन की अंतिम पचास मीटर की गति पुरुष 400 मीटर व्यक्तिगत मिश्रित स्वर्ण पदक विजेता अमेरकी खिलाड़ी से भी तेज रही ।अमेरिकी कोच य शि वन पर दवाएं लेने की आशंका जताई है।

ऐसे संदेह को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने दरकिनार किया ।अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की चिकित्सकीय समिति के अध्यक्ष अर्ने लुंडक्विस्ट ने बताया कि य शि वन के रिकार्ड पर शंका करने का कोई कारण नहीं है ।उन्होंने कहा ,इधर दो दिन की तैराकी प्रतियोगिताओं पर आशंका है या नहीं ।मेरा जवाब है नहीं ।मेरे लिए अच्छे रिकार्ड के लिए वाहवाही करने के अलावा खास विचार नहीं है ।

200 मीटर मिश्रित इवेंट के कांस्य पदक विजेता लावारेंज ने बताया कि प्रमाण के बिना निराधार आरोप नहीं लगाना चाहिए ।उन्होंने कहा ,मुझे लगता है कि मै जो कर सकती हूं ,उस के साथ अच्छी तरह स्पर्द्धा करें ।बाकी चीज सोचने की जरूरत नहीं है ।मुझे नहीं लगा कि उस की कोई गलती है । प्रतिबंधित दवा विरोधी कार्य अच्छा चल रहा है ।मैं सिर्फ तैराकी पर एकाग्र रहूंगी ।मैं य शि वन बधाई देना चाहती हूं ।उन्होंने दो स्वर्ण पदक जीते ।

किसी संवाददाता ने पूछा कि य शि वन ने क्यों अमेरिकी पुरुष खिलाडी को पीछे छोड दिया ।इस सवाल के जवाब में लवरेंज ने बताया कि तथ्य वादविवाद से अधिक महत्वपूर्ण है ।उन्होंने कहा ,उस ने यह साबित किया है ।यह संभव है ।मुझे लगता है कि मनमानी बात बोलना सरल है ।करिशमा करने वाले खिलाडियों पर हम निराधार आशंका नहीं करनी चाहिए ।मुझे विश्वास है कि उसने मेहनत से यह प्राप्त किया है।

ब्रिटिश डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ने खुले तौर पर य शि वन का समर्थन व्यक्त किया ।उन्होंने कहा ,हमें अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स विरोधी संस्था की प्रतिष्ठा पता है ।य शि वन ने इस संस्था की परीक्षा को पास किया है ।उनके बारे में आशंकाएं खत्म होनी चाहिए।

लेकिन यह करिशमा कैसे रचा गया ।चीनी युवती य शि वन ने शांत लहजे से दो कारण बताये ।एक है मेहनत से अभ्यास करना ,दूसरा है कि विदेशी खिलाडियों के साथ आदान प्रदान करना ।उन्होंने कहा ,मैं बहुत मेहनत से अभ्यास करती थी ।सुबह ढाई घंटे और दोपहर के बाद ढाई घंटे । विदेश में अभ्यास के समय विदेशी कोच ब्योरे पर अधिक ध्यान देते थे ,उदाहरण के लिए मुड़ने के वक्त ।

हमारे रिपोर्टर की नजर में य शि वन पर आशंका पड़ने के दो मुख्य कारण हैं ।पहला ,एक लंबे समय में चीनी तैराकों ने अंतरराष्ट्रीय मंच में खास उपलब्धि प्राप्त नहीं की ।दूसरा ,हम पहले ड्रग्स से ग्रस्त थे ।वर्ष 1994 रोम विश्व तैराकी चैंपियनशिप पर चीनी महिला खिलाडियों ने 16 इवेंटों में 12 स्वर्ण पदक जीते ,पर एक महीने के बाद सात खिलाडी दवा परीक्षा में फेल हो गयीं ।

चीनी युवती य शि वन ने तैराकी में चीन को फिर गौरव दिलाया ।उसने साबित किया है कि स्विमिंग पूल में चीन का पुनरूथान हो रहा है ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040