अमेरिकी चालक रहित विमानों ने 29 जुलाई को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के कबायली इलाके में हवाई हमला किया, जिसमें कम से कम 7 लोगों के मारे जाने की ख़बर है।
पाक मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी चालक रहित विमानों ने पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान स्थित परिसर पर चार मिसाइलें दागीं। इसमें आतंकियों के छिपे होने का संदेह था। हवाई हमले से 7 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं। यह परिसर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हमले के बाद स्थानीय लोगों ने खंडहर से मृतकों के शवों व घायलों को निकाला ।
पाकिस्तान की लगातार आपत्ति के बावजूद अमेरिका द्वारा पाकिस्तान में चालक रहित विमानों से हवाई हमले जारी हैं। अमेरिका का मानना है कि इस तरह के हवाई हमले अफगान-पाक सीमा में छिपे आतंकियों का सफाया करने का कारगर तरीका है। बताया जाता है कि अब तक हवाई हमलों से उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के कबायली इलाके में सैकड़ों मासूम नागरिक मारे जा चुके हैं।
(नीलम)