भारत ने 29 जुलाई को उड़ीसा स्थित चांदीपुर लॉन्च केंद्र से सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण किया। ख़बरों के मुताबिक इस मिसाइल का परीक्षण स्थानीय समय के मुताबिक 29 जुलाई सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर किया गया। 290 किमी. तक मार करने में सक्षम यह मिसाइल अपने साथ 300 किलो. वजन तक के पारंपरिक आयुध ले जा सकती है। इसकी अधिकतम गति 2.8 मैक बतायी जाती है।
सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस रूस-भारत के संयुक्त उपक्रम ब्रह्मोस एयरोस्पेस द्वारा विकसित की गई है, जो दुनिया में सबसे तेज़ गति से चलने वाली क्रूज मिसाइलों में से एक है।
(नीलम)