Web  hindi.cri.cn
30वें ओलंपिक खेल समारोह लंदन में उद्घाटित हुआ
2012-07-28 09:45:11

विश्व ध्यानकर्षक 30वें ओलंपिक खेल समारोह 27 जुलाई को ब्रिटेन की राजधानी लंदन में उद्घाटित हुआ।

ओलंपिक खेल का उद्घाटन समारोह लंदन स्थित प्रमुख ओलंपिक स्टेडियम में आयोजित हुआ, ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष जाक्वेस रोगे, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कैमेरोन, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान कीमून और विभिन्न देशों के नेताओं व अतिथियों ने इसमें भाग लिया।

अन्तरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सभी 204 सदस्य देश लंदन ओलंपिक में भाग ले रहे हैं। चीनी प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने बास्केटबॉल खिलाड़ी यी च्येनल्येन के नेतृत्व में 42वें नम्बर में स्टेडियम में प्रवेश किया। मौजूदा ओलंपिक खेल की भागीदारी के लिए चीन ने कुल 396 खिलाइयों को भेजा है, वे 23 इवेंटों में भाग लेंगे। चीनी स्टेट कांसिलर ताइ पिनक्वो चीन सरकार की ओर से उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए। इसी दिन उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार देश के नाते चीन ओलंपिक कार्य का समर्थन करता है और आशा करता है कि चीनी और विश्व के विभिन्न देशों व क्षेत्रों के खिलाड़ी अच्छे परिणाम हासिल करेंगे।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष रोगे ने उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए कहा कि लंदन पहला ऐसा शहर बन गया है, जिसे तीसरी बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी का मौका मिला है। उन्होंने लंदन के एक बार फिर विश्व के विभिन्न स्थलों से आए मेहमानों के सत्कार का आभार व्यक्त किया और कहा कि मौजूदा ओलंपिक खेल में हर टीमों में महिला खिलाड़ी की भागीदारी बखूबी अंजाम दी गई, जिस से जाहिर है कि महिला व पुरूष के बीच समानता आगे बढ़ गई है।

लंदन ओलंपिक के संयोजक समिति के अध्यक्ष सेबस्टियन कोइ ने अपने भाषण में कहा कि वर्ष 2012 ओलंपिक खेल हर व्यक्ति का स्वागत है। हरेक खिलाड़ी के लिए मौजूदा खेल समारोह में भाग लेना अत्यंत मूल्यवान व अपरिहार्य अनुभव होगा।

उद्घाटन समारोह के अंत में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 30वें ग्रिष्मकालीन ओलंपिक खेल समारोह की औपचारिक तौर पर शुरू होने का एलान किया।

गौरतलब है कि 16 दिवीसय लंदन ओलंपिक में दस हज़ार से अधिक खिलाड़ी 26 मुख्य खेलों की 302 इवेंटों भाग लेंगे। आगामी 12 अगस्त को ओलंपिक खेल समारोह समाप्त होगा।

(श्याओ थांग)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040