Web  hindi.cri.cn
पेइचिंग से लंदन तक ओलंपिक भावना का निरंतर विकास
2012-07-27 16:21:51

इतिहास के लम्बे प्रवाह में चार साल का समय एक क्षण माना जाता है। पेइचिंग ओलंपिक के चार साल बाद जल्दी ही तीसवां ओलंपिक 27 जुलाई को ब्रिटेन की राजधानी लंदन में उद्घाटित होगा, इन दिनों सारी दुनिया के लोग इस शानदार खेल समारोह के आगमन का बाट जोह रहे हैं। ऐसे सुअवसर पर ओलंपिक महान परिवार के सदस्य, 29वें ओलंपिक का मेजबान देश चीन विशेष तौर पर 30वें ओलंपिक आयोजक लंदन को शुभकामना भेज देता हैः पेइचिंग की अपेक्षा है कि लंदन ओलंपिक खेलों में और शानदार चमत्कार आएंगे, ओलंपिक भावना का और अधिक विकास होगा और विभिन्न प्रकार की संस्कृतियों के आदान प्रदान एवं विभिन्न देशों की जनता में संपर्क व समझेदारी के लिए नया नया योगदान दिया जाए।

लंदन ओलंपिक अधिकांश लोगों के लिए अपरिचित शब्द नहीं है, क्योंकि अतीत में लंदन में दो बार ओलंपिक आयोजित हो चुके थे, अब लंदन तीसरी बार इस महान खेल समारोह का स्वागत कर रहा है। लेकिन याद रही है कि पहले दो बार के लंदन ओलंपिक में इस शहर की छवि अच्छी तरह दिखाई नहीं दे पायी थी। वर्ष 1908 का ओलंपिक रोम में आयोजित होना था, लेकिन वित्तीय अभाव के कारण रोम ओलंपिक अधर में पड़ गया, विवश होकर लंदन को ओलंपिक की मेजबानी अपने हाथ में लेनी पड़ी और जल्दबाजी में खेलों का आयोजन किया गया। दूसरी बार 1948 में ओलंपिक फिर लंदन में आयोजित होना था, लेकिन अभी कुछ साल पहले समाप्त हुए दूसरे विश्व युद्ध का कुप्रभाव भी बरकरार रहा था। इस का लंदन ओलंपिक पर भी असर पड़ा। अखिरकार, अब लंदन तीसरी बार ओलंपिक का आयोजक बना और इस बार उसे अच्छी तैयारी के साथ ओलंपिक का सफल आयोजन करने का मौका मिला और ओलंपिक के जरिए सारी दुनिया को औद्योगिक क्रांति के उद्गम स्थल, सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक महानगर तथा विश्व वित्तीय केन्द्र के रूप में अपनी अच्छी छवि दिखाएगा।

वास्तव में लंदन ओलंपिक में कई अविस्मरणीय बातें भी यादगारी के लिए छोड़ कर रखी गयी हैं। मसलन्, 1908 के लंदन ओलंपिक में पहली बार दुनिया के पांच महाद्वीपों से प्रतिनिधि इकट्ठे हुए और भागीदारी महत्वपूर्ण होने की ओलंपिक भावना पेश की गयी। 1948 के लंदन ओलंपिक में पहली बार एक ही महिला खिलाड़ी यानी नी़टर्जलैंड की धावक फांनी ब्लानकर कोएन ने एक ही ओलंपिक में चार स्वर्ण पदक जीते। 2012 के लंदन ओलंपिक में पहली बार महिला बोक्सिंग खेल का इवेंट बना, पहली बार सभी देशों व क्षेत्रों से महिला खिलाड़ी भेजी गयी एवं पहली बार यु ट्युब के माध्यम से ओलंपिक का लाइफ प्रसारण किया जाएगा। लोगों की बड़ी उम्मीद है कि लंदन ओलंपिक मानव जाति के खेल विकास को बड़ा योगदान देगा और खेलों को एक नयी ऊंचाई पर पहुंचा देगा।

ओलंपिक भावना में और अधिक तेज, और अधिक ऊंचे एवं और अधिक प्रबल के अलावा शांति, मित्रता और प्रगति की भावना भी शामिल है। दुनिया में चाहे किसी तरह की राजनीतिक स्थिति क्यों न हुई, ओलंपिक हमेशा शांति का पक्षधर रहेगा। 2012 लंदन ओलंपिक में संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों ने युद्ध विराम समझौते का पालन करने का वचन दिया है। ओलंपिक खेलों में ईरान के खिलाड़ी इजराइली खिलाड़ियों के साथ खेल मैदान में एक साथ खेलेंगे। लोगों की आशा है कि मुठभेड़ों में पड़े देशों और इलाकों में ओलंपिक खेलों के दौरान परस्पर दुश्मनी छोड़ी जाएगी। लोगों की अपेक्षा है कि वर्तमान जटिल व परिवर्तनशील अन्तरराष्ट्रीय परिस्थिति में भी लंदन ओलंपिक के जरिए अधिक से अधिक देश व जनता एकता के सूत्र में बंधेंगे, भिन्न भिन्न संस्कृतियों में आदान प्रदान और परस्पर समझ बढ़ जाएगी ताकि शांति की भावना सारी दुनिया में व्यापक तौर पर प्रसारित होगी।

पिछले ओलंपिक के मेजबान देश के रूप में पेइचिंग को चार साल पहले लंदन समेत अन्तरराष्ट्रीय समुदाय का जोरदार समर्थन मिला था। पिछले चार सालों में चीन ने भी लंदन ओलंपिक में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए उसे भरपूर्ण समर्थन दिया। 30वें लंदन ओलंपिक में चीन ने 621 लोगों का एक विशाल खेल प्रतिनिधि मंडल भेजा। चीनी जनता के मैत्री दूत के रूप में वे सारी दुनिया को चीनी जनता का आत्मविश्वास, खुलेपन, सक्रियता और निरंतर तरक्की की अच्छी छवि दिखाएंगे।

यदि यह मान जाए, चार साल पहले पेइचिंग वेलकॉम टू यो शब्दों से सारी दुनिया को चीनी जनता की मेहमाननवाजी व मित्रता महसूस हुई थी, तो आज पेइचिंग आप को शुभकामना देता है वाक्य से यह जाहिर है कि चीन लंदन ओलंपिक में और शानदार उपलब्धियां हासिल करने की कामना करता है। चीन की आशा है कि पांच महाद्वीपों से आए सभी प्रतिनिधि पांच छल्लियों वाले झंडे के ईर्दगिर्द बड़ी मेहनत से अच्छे से अच्छी कामयाबी हासिल करेंगे और ओलंपिक भावना को ऊंचा उठाएगा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040