Web  hindi.cri.cn
लंदन ओलंपिक गांव में
2012-07-25 16:57:24

ऑलंपिक के दौरान अधिकांश खिलाड़ी ओलंपिक गांव में रहते हैं ।करीब दस दिनों तक ओलंपिक गांव विश्व के विभिन्न देशों और क्षेत्रों के दस हजार से अधिक खिलाड़ियों का घर बना रहता है। तो लंदन ओलंपिक गांव कैसा है। इस जिज्ञासा के साथ हमारे संवाददाता ने हाल ही में लंदन ओलंपिक गांव का दौरा किया।

ओलंपिक गांव में चलते हुए आपको तरह तरह की भाषाओं की आवाजें सुनायी देती हैं। विश्व के हर कोने के लोग यहीं दिखते हैं। यह सचमुच एक ग्लोबल विलेज का एहसास कराता है।

रास्ते में हमारे संवाददाता से चीनी प्रतिनिधि मंडल की सेवा करने वाले स्वयंसेवक वन तुंग शंग की भेंट हुई। उन्होंने बताया ,मैंने चीनी बास्केटबॉल टीम देखी है। खिलाड़ी बहुत अच्छे हैं।महिला वॉलिबॉल टीम,महिला बास्केटबॉल टीम और बोटिंग टीम भी मिली है। मैं उनको लेकर कई जगह घूमा। मैंने पुरुष बास्केटबॉल खिलाड़ी वांग च ची और यी चेन ल्येन के साथ फोटो भी खिंचवाई।

इससे पहले खबर थी कि ऑलंपिक गांव के पलंग कुछ लंबे खिलाड़ियों के लिए छोटे पड़ गए हैं। उनको सोने में दिक्कत हो रही है। बाद में आयोजकों ने इस कमी को दूर करने के लिए कुछ कदम उठाये। इसके बारे में वन तुंग शंग ने बताया कि पलंग लंबा बनाया जा सकता है। एकल पलंग की लंबाई का मापंदड निश्चित है। लेकिन अतिरिक्त पलंग लेकर उसकी लंबाई बढ़ाई जा सकती है। चीनी पुरुष और महिला बास्केटबॉल और वॉलिबॉल टीमों में 80 से अधिक अतिरिक्त पलंगों की मांग की गयी है।

चीनी डाइविंग टीम के मैनेजर चो छि होंग ने बताया कि ओलंपिक गांव के एक फ्लैट में चार रूम हैं और हर रूम में दो लोग रहते हैं। अब हमने पलंग की समस्या का समाधान कर लिया है। लेकिन एक फ्लैट में सिर्फ दो टॉयलेट हैं।इससे थोड़ी दिक्कत होती है। लेकिन खिलाड़ियों के लिए नये वातावरण का अभ्यस्त होना कठिन बात नहीं है। इसके अलावा आयोजक संपूर्ण सेवा प्रदान करने के लिए अथक कोशिश कर रहे हैं। उदाहरण के लिए लंदन ओलंपिक आयोजन समिति ने चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल के लिए नौ चीनी स्वंयसेवक तैनात किये हैं। वन तुंग शंग उन में से एक हैं। अपने काम का वर्णन करते हुए उन्होंने बताया ,हम उनकी सभी सेवाओं के लिये जिम्मेदार हैं ।उनको जो जरूरत है ,हम प्रदान करते हैं। खासकर वे स्टेडियमों से अपरिचित हैं। हम उनको लेकर स्टेडियमों का परिचय करते हैं। हम उनके लिए ड्राइविंग भी करते हैं।

स्वंयसेवकों की मदद से चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल को भाषा की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। अन्य प्रतिनिधि मंडलों की भी ऐसी ही स्थिति है।

अस्थाई घर अधिक रंगबिरंगा बनाने के लिए विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों ने अपनी अपनी कोशिश भी की। कैनेडियन प्रतिनिधि मंडल ने विशाल अक्षरों से बना देश का नाम बिल्डिंग के बाहर लटका रखा है जिससे खिलाड़ियों को कोई दिक्कत न हो। बिल्डिंग द्वार पर हिरन का मॉडल भी रखा गया। आस्ट्रेलियाई प्रतिनिधि मंडल ने कैंगरू और ऑस्ट्रिच के मॉडल गांव में भी लगा रखे हैं। सबसे आम बात है कि सभी देशों ने अपने अपने राष्ट्रीय झंडे लगाये हुए हैं।

ओलंपिक गांव के अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में विभिन्न मनोरंजन संस्थापन भी हैं। बस्ती क्षेत्र में शटल बस की सेवा और मुफ्त स्नैक्स उपलब्ध हैं। ओलंपिक गांव का माहौल मैत्रीपूर्ण और आरामदेह है। अमेरिकी टेनिस टीम में विलियम्स बहन और रॉड्रिक जैसे सुपर स्टार भी हैं। ओलंपिक के दौरान वे स्टेडियम के आसपास के होटल में ठहरेंगे ।पर टीम के प्रेस अधिकारी ने बताया ,ओलंपिक गांव में हमारे खिलाड़ियों के रूम भी हैं। आराम के समय वे अपने अपने आश्रयों को लौटकर ओलंपिक विलेज का माहौल महसूस कर सकेंगे।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040