Web  hindi.cri.cn
चीनी अपाहिज कार्य में उल्लेखनीय प्रगति
2012-07-17 17:27:20

चीनी विकलांग संघ की अध्यक्षा चांग हाई ती ने 16 जुलाई को पेइचिंग में कहा कि सुधार व खुले द्वार नीति लागू किये जाने के बाद चीनी विकलांग संघ के पिछले बीसेक सालों के प्रयासों के जरिये चीनी विकलांग कार्य में उल्लेखनीय प्रगति हुई है । 

पेइचिंग में अखिल चीन पत्रकार संघ द्वारा आयोजित प्रेस टी पार्टी में चीनी विकलांग संघ की अध्यक्षा चांग हाई ती ने देशी विदेशी पत्रकारों से चीनी विकलांग कार्य की विकास स्थिति से अवगत कराया और उन के साथ इसी मुद्दे पर विचारों का आदान प्रदान भी किया ।

नवीनतम आंकड़ों के अनुसार वर्तमान चीन में कुल 8 करोड़ 50 लाख विकलांग लोग हैं , जो समूचे चीन की कुल जनसंख्या का 6.34 प्रतिशत है । विकलांग लोग एक सब से कठिन कमजोर समूह हैं , वे अपना जीवन व्यतीत करने और समाज में भाग लेने में बहुत ज्यादा मुश्किलों व चुनौतियों का सामना करते हैं । मानवीय समाज के दीर्घकालिक ऐतिहासिक प्रक्रिया में विकलांगों के अधिकारों व हितों की अवहेलना की जाती है , सामाजिक जीवन में उन के साथ भेदभाव और असमान ब्यवहार किया जाता है ।

चालू वर्ष में 57 वर्षीय चांग हाई ती अपने बचपन से ही पक्षाघात से पीड़ित हुई , तब से लेकर अब तक उन्हें इसी बीमारी से लगे हुए 52 साल हो गये हैं । उन्होंने अपनी आंखों से चीनी विकलांग कार्य के विकासक्रम को देख लिया है । टी पार्टी में उन्होंने कहा कि विकलांग कार्य लाखों करोड़ों परिवारों से जुड़ने वाला अहम कार्य ही है ।

उन का कहना है कि विकलांग लोगों को स्वस्थ लोगों की ही तरह समान अस्तित्व अधिकार व विकास अधिकार प्राप्त करना चाहिये और सामाजिक संभ्यता व प्रगति से पैदा तमाम कल्यांणों का उपभोग करना चाहिये । चीनी सुधार व खुले द्वार नीति लागू किये जाने के चलते चीनी विकलांग कार्य का विकास उत्थान पर है , 1988 में चीनी विकलांग संघ की स्थापना हुई , पिछले बीसेक सालों के प्रयासों के माध्यम से विकलांग कार्य में बड़ी प्रगति हुई है ।

अब इन विकलांगों का अपना संगठन ही नहीं , समाज के इस विशेष समूह को कानूनी गारंटी भी प्राप्त हो गयी है । 1990 में चीन ने चीन लोक गणराज्य का विकालांग गारंटी कानून लागू कर दिया , बाद में क्रमशः विकलांग शिक्षा नियम और विकलांग रोजगार नियम जारी कर दिया । हाल ही में चीनी राज्य परिषद ने अबाध्य वातावरण निर्माण नियम भी पारित किया , इन कानूनों व नियमों ने सामाजिक जीवन में विकलांग लोगों की हिस्सेदारी के लिये सुनिश्चितता उपलब्ध करायी है ।

इधर सालों में राष्ट्रीय सार्वजनिक वित्त ने विकलांग कार्य में धनराशि बढा दी है , जिस से स्वास्थ्य , शिक्षा , रोजगार , गरीवी उन्मूलन , देखभाल और अबाध्य सेवा आदि बुनियादी सार्वजनिक सेवाओं का लगातार विकास हो गया है । चांग हाई ती ने इस का परिचय देते हुए कहा कि वर्तमान में विकलांग संघ ने शर्तों के अधीन विकलांग लोगों को न्यूनतम जीवन गारंटी में शामिल कर दिया है , साथ ही कुछ क्षेत्रों में गरीब विकलांग लोगों को जीवन भत्ता दिलाने और गम्भीर विकलांग लोगों की देखभाल करने की सब्सिडी प्रणाली की खोज शुरु कर दी है ।

वर्तमान में हमारे काम का एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय यह है कि गम्भीर विकलांग लोगों की देखभाल समस्य़ा सुलझायी जाये , क्योंकि यह विकलांग लोगों की जीवन गुणवत्ता और मर्यादा से जुड़ा हुआ है । 2009 में हम ने केंद्रीय वित्त की समर्थन योजना के जरिये करीब 6 लाख से अधिक मंदबुद्धियों , मानसिक रोगियों और गम्भीर विकलांग लोगों को देखभाल सेवाएं उपलब्ध करायी हैं , हमें उम्मीद है कि विकसित देशों की समुन्नत धारणा और अनुभव सीखकर इसी काम को और बखूबी अंजाम दिया जायेगा ।

साथ ही चांग हाई ती ने यह भी कहा कि विकलांग कार्य के विकास में विकलांग संघ हमेशा विकलांग लोगों की शिक्षा को महत्व देता रहा है । पिछले बीसेक सालों में विकलांग लोगों ने शिक्षा करने में बड़ी प्रगति की है । इधर सालों में विकलांग बाल बच्चों की स्कूली भरती दर भी तेजी से बढ़ गयी है , हाई स्कूली और उच्च स्तरीय शिक्षा का पैमाना भी निरंतर विस्तृत होता गया है .

इस के अलावा रोजगार समस्या विकलांग लोगों के सामने मौजूद जटिल व गम्भीर चुनौती ही है । आंकड़ों के अनुसार इधर पांच वर्षों में शहरों व कस्बों में रोजगारी विकलांग लोगों की संख्या बढ़ गयी है , लेकिन कुछ समस्याएं फिर भी बनी रही हैं ।

चांग हाईती ने कहा कि चीनी विकलांग लोगों की आम स्थिति और समाजिक औसत स्तर के बीच काफी बड़ा अंतर मौजूद है , शहरों , टाऊनशिपों व जातीय क्षेत्रों में विकलांग कार्य का विकास असंतुलित है , विकलांग लोगों को बुनियादी जीवन गारंटी , स्वास्थ्य , शिक्षा और रोजगार आदि क्षेत्रों में बहुत ज्यादा दिक्कतों और बाधाओं का सामना करते हैं । चीनी विकलांग संघ चीनी विशेषताओं से युक्त विकलांग कार्य को बढाने के लिये संकल्पबद्ध है । 

मेरी यह आशा ही नहीं, चीनी विकलांग संघ के काम की दिशा भी है कि हमारे सभी विकलांग बाल बच्चों को शिक्षा का मौका उपलब्ध होगा , स्वस्थ बच्चों के साथ पढना होगा , ताकि वे अपनी निराशाजनक मनोभावना को दूर कर सकारात्मक रुप से भविष्य जीवन में शामिल हो सके । हमें यह उम्मीद भी है कि वे स्वस्थ लोगों के साथ जहां काम करेंगे , वहां कोई भेदभाव और अन्याय न होगा , यह हमारे प्रयास की दिशा भी है ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040