Web  hindi.cri.cn
लंदन ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष एक विशिष्ट ओलंपिक की प्रतीक्षा में हैं
2012-07-16 18:45:59

लंदन ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष सेबेस्टियन काओ ने हाल ही में एक न्यूज ब्रीफिंग में बताया कि हालांकि कुछ काम संपूर्ण किया जाना बाकी है ,लंदन विश्व के सामने एक असाधारण ओलंपिक और एक विशिष्ट समर प्रस्तुत करने को तैयार है ।

ओलंपिक से पहले लंदन स्थित विदेशी संवाददाताओं के लिए आयोजित अंतिम संवाददाता बैठक पर सेबास्टियन काओ ने कहा कि लंदन हर व्यक्ति के आगमन के लिए तैयार हो चुका है। वे इसके लिए अपना योगदान देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा ,हम हर इवेंट के लिए तैयार हैं। हम हर मेहमान के आगमन के लिए तैयार हैं। मैं इसके लिए योगदान देने वाली संस्थाओं को धन्यवाद देना चाहता हूं। बाकी दो हफ्ते से कम समय में हमें बहुत काम करना है। ऐसा कहने से आप लोग हैरान नहीं होंगे ,क्योंकि हमारा काम उद्घाटन के वक्त तक चलेगा। अब हमें अथक कोशिश करनी है। मैं एक विशिष्ट समर बिताने की प्रतीक्षा में है ।

न्यूज ब्रीफिंग पर सेबास्टियन काओ ने कुछ संदेह भी मिटाये। हाल ही में यह खबर आयी है कि लंदन ओलंपिक की सुरक्षा की जिम्मेदार कंपनी और विश्व की सबसे बड़ी निजी सुरक्षा कंपनी ग्रुप फोर सिक्युरिटी ओलंपिक सुरक्षा की गांरटी के लिए जरूरी 10 हजार सुरक्षाकर्मी प्रदान नहीं कर सकती और ब्रिटिश सेना को अतिरिक्त सैनिक भेजना है। इसके अलावा कुछ ओलंपिक स्टेडियमों की हालिया सुरक्षा जांच के बारे में पता चला कि ओलंपिक की सेवा प्रदान करने वाले सैनिकों के कुछ कार्य स्थलों में शौचालय जैसे बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है ।

डेली टेलिग्राफ ने एक वरिष्ठ सेना अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि अभी अभी अफगानिस्तान से वापस लौटे सैनिकों को बैक की जांच जैसे सब से बुनियादी सुरक्षा काम के लिए भेजना और उनके लिए तैयार अधूरा काम वातावरण फौजी के सम्मान को हानि पहुंचाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि लंदन ओलंपिक आयोजन समिति ने सुरक्षा पर अपने वायदे का पालन नहीं किया। फौजी पक्ष ने लंदन ओलंपिक आयोजित समिति के सामने सुरक्षा मुद्दे पर अपनी चिंता जतायी है। इस सबके प्रति सेबास्टियन काओ ने बताया ,सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ायी नहीं गयी। हमने सिर्फ व्यक्तियों का ढांचा बदला है। हम सेना के समर्थन के प्रति आभारी हैं। आज सुबह मैं ओलंपिक पार्क गया। वहां एक श्रेष्ठ सैनिक ग्रुप हमें मदद दे रहा है।

स्थानीय मौसम की विशेषता से लंदन ओलंपिक को इतिहास में सबसे शीत और आर्द्रता वाला ओलंपिक बनने की संभावना है। मौसम के कुप्रभाव का निपटारा करना सेबास्टियन काओ के सामने एक बड़ा मुद्दा है। इस सवाल के प्रति सेबास्टियन काओ ने बताया ,मुझे और गॉ़ड के बीच हॉटलाइन नहीं है। पिछले कुछ माह में मैं सचमुच आशा करता हूं कि ऐसा होगा। पर यह बहुत स्पष्ट है कि वे मेरी बात नहीं मानते। इस लिए इस मुद्दे पर मैं असमर्थ हूं। मैं ईमानदारी से कहता हूं कि ब्रिटेन उत्तर यूरोप में है। प्रतियोगिता के दौरान हम कभी कभी वर्षा से भीगेंगे ।लेकिन इससे हमें हताश नहीं होना चाहिए। मैंने पहले वर्षा में प्रतियोगिता की थी ,लेकिन इससे मेरे उत्साह पर कभी कुप्रभाव नहीं पड़ा।

न्यूज ब्रीफिंग के अंत में सेबास्टियन काओ ने लंदन ओलंपिक की सफलता पर पक्का विश्वास प्रकट किया। उन्होंने कहा ,जब इस पीढ़ी के सबसे अच्छे खिलाड़ी इस महान शहर में आकर इस भव्य खेल समारोह में भाग लेंगे ,मुझे लगता है कि वह लोगों के लिए यादगार होगा। हम न सिर्फ एक पीढ़ी को प्रेरित करते हैं ,बल्कि विश्व के सामने एक श्रेष्ठ ,शक्ति और पक्के विश्वास से भरे हुए देश ,इस देश के शहर और खेल से परिचित जनता को दर्शाएंगे।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040