Web  hindi.cri.cn
पिछले 6 महीनों में चीन के आर्थिक संचालन में तरक्की हुई
2012-07-13 16:01:58

चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के प्रेस प्रवक्ता ने 13 जुलाई को चीनी राज्य परिषद के प्रेस कार्यालय द्वारा आयोजित न्यूज ब्रिफींग में कहा कि वर्ष 2012 के पहले 6 महीनों में चीन के आर्थिक संचालन में स्थिरता बनी है और थोड़ी तरक्की भी हुई है।

आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक इस साल के पूर्वार्द्ध में चीन के सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी में 227 खरब 9 अरब 80 करोड़ य्वान दर्ज हुए हैं, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 7.8 फीसदी अधिक है। 13 जुलाई को हुई न्यूज ब्रिफींग में राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के प्रेस प्रवक्ता शेंग लाईयुन ने कहा कि पिछले 6 महीनों में जटिल व गंभीर अन्तरराष्ट्रीय व आंतरिक आर्थिक स्थिति का सामना करते हुए चीन सरकार ने स्थिरता बनाए रखने के साथ साथ तरक्की प्राप्त करने की नीति अपनायी और सही ढंग से तेज आर्थिक वृद्धि, आर्थिक ढांचे में सुधार तथा मुद्रास्फीति के समाधान तीनों पक्षों के संबंधों का निपटारा किया, स्थिरता से वृद्धि हासिल करने पर जोर दिया, सकारात्मक वित्तीय नीति और स्थिर मौद्रिक नीति लागू की जिस के परिणामस्वरूप देश के आर्थिक संचालन में आम तौर पर स्थिरता बनी रही और इसके साथ थोड़ी तरक्की भी हुई।

लेकिन दूसरे तिमाही में चीन की आर्थिक वृद्धि दर 8 फीसदी से नीचे आयी, जो पिछले तीन सालों में आर्थिक वृद्धि दर दोबारा 8 प्रतिशत से आयी है। इस पर बहुत से लोगों को चिंता हुई। किन्तु प्रवक्ता शेंग ने माना कि आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट आना आर्थिक विकास के नियम के अनुकूल है। उन का कहना हैः

हमें अपना ध्यान ज्यादा 8 प्रतिशत के अंक पर नहीं लगाना चाहिए, देश के आर्थिक विकास से संबंधित देश विदेश की स्थिति पर वस्तुगत और विवेकतापूर्ण दृष्टि अपनाना चाहिए। मेरे विचार में इस साल के पूर्वार्द्ध में चीन का आर्थिक संचालन आम तौर पर स्थिर रहा है। यानी स्थिर आर्थिक संचालन के साथ थोड़ी तरक्की भी प्राप्त हुई है।

उन्होंने समझाते हुए कहा कि इस साल के पूर्वार्द्ध में प्राप्त 7 या 8 प्रतिशत की दर सारी दुनिया में भी अच्छी मानी जाती है। वास्तव में इस साल के पूर्वार्द्ध में अन्तरराष्ट्रीय हालात जटिल और गंभीर है, विदेशों में मांगें अपर्याप्त और देश के भीतर मांगें कमजोर हुईं। केन्द्र सरकार ने इस प्रकार की आर्थिक स्थिति का पूर्वानुमान कर लिया है और पहले से ही कुछ तैयारी की है। सरकार ने दो बार बैंकिंग रैपो दर और ब्याज दर नीचे लायी, जिसने आर्थिक विकास को स्थिर बनाए रखने में अहम भूमिका अदा की है।

इधर के सालों में बहुत से अन्तरराष्ट्रीय लोकमतों ने अनुमान लगाया था कि चीन के आर्थिक विकास का ह्रास होगा। इसे लेकर प्रवक्ता शेंग लाई युन ने कहा कि तथ्य सच्चा बोलता है। इस साल के पूर्वार्द्ध में चीन के आर्थिक संचालन के आंकड़ों से जाहिर है कि चीन के आम आर्थिक संचालन में स्थिरता के साथ तरक्की का रूझान पाया गया है, जिसने चीन के आर्थिक विकास को नकारने के कथन को निराधार साबित कर दिया है।

हाल ही में मैं ने अनेक ऐसे लेख पढ़े हैं, और विदेशों में भी कुछ मीडिया व विशेषज्ञों ने चीन की आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट आने पर तरह तरह की समीक्षा की है। लेकिन मेरे विचार में विश्व आर्थिक बहाली में चीन के आर्थिक विकास के बड़े योगदान का सकारात्मक आकलन करना चाहिए। और चीन के भावी आर्थिक विकास पर पूरा विश्वास रखना चाहिए।

प्रवक्ता शेंग ने कहा, आर्थिक वृद्धि के लिए तीन प्रेरक शक्ति हैं यानी पूंजी का निवेश, उपभोक्ता का विकास एवं निर्यात की वृद्धि। इन तीनों पहलुओं की दृष्टि से चीन की अर्थव्यवस्था में शहजोर प्रेरणा शक्ति मौजूद है। इसलिए इस पूरे साल के लिए चीन के आर्थिक विकास लक्ष्य पर पूरा का पूरा विश्वास होना चाहिए। प्रवक्ता ने कहाः

मुझे चीन के भावी आर्थिक विकास पर पूरा विश्वास है, खासकर चीन आर्थिक ढांचागत सुधार के जरिए अनवरत विकास का लक्ष्य प्राप्त कर सकेगा। चीन में पूंजी के निवेश के क्षेत्र में नयी नयी परियोजनाएं चल रही हैं। सामाजिक उपभोक्ता में खुदरा बिक्री रकम स्थिर बनी और आयात निर्यात के विविध तरीकों का विकास हो रहा है। इन अनुकूल स्थिति के आधार पर चीन को इस साल के लिए पूर्व निर्धारित आर्थिक वृद्धि लक्ष्य प्राप्त होगा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040