तेन शी चून ने कहा कि यह साल चीन-भारत मैत्रिपूर्ण सहयोग का साल है, आशा है कि भारतीय युवाओं के पास चीन की इस यात्रा से चीन और चीनी जनता के लिए अधिक समझ बनेगी और दोनों देशों के विकास को बढ़ावा मिलेगा।
भारतीय प्रतिनिधिमंडल की प्रधान यानी भारतीय युवा और खेल मंत्रालय की स्थाई सचिव नीता चौधरी ने कहा कि चीन यात्रा के दौरान दोनों देशों के युवा आपसी आदान-प्रदान से जरिए मित्रता और खुशी का हस्तांतरण करेंगे। उनको आशा है कि दोनों देशों की सरकारों के समान प्रयास के तहत दोनों देशों के युवाओं की यात्रा दोनों देशों के संबंधों को मित्रता को और बढ़ावा देगी।
वर्ष 2007 से दोनों देशों ने एक दूसरे के देशों में कई बार युवा प्रतिनिधिमंडल भेजा है।