Web  hindi.cri.cn
भारतीय युवा प्रतिनिधि मंडल चीन रवाना
2012-07-12 14:32:22
12 जुलाई को एक सौ युवा प्रतिनिधियों का भारतीय दल नई दिल्ली से चीन यात्रा के लिये रवाना हुआ, भावी दस दिनों में प्रतिनिधिमंडल चीन के पेइचिंग के अलावा भीतरी मंगोलिया के हुहहौट की यात्रा के साथ उत्त्तर-पूर्वी चीन के शेन यांग की यात्रा करेगा। भारत में स्थित चीनी दूतावास के अंतरिम कार्यदूत तेन शी चून ने 11 जुलाई को चीनी दूतावास में प्रतिनिधिमंडल के लिए सत्कार-समारोह आयोजित किया।

तेन शी चून ने कहा कि यह साल चीन-भारत मैत्रिपूर्ण सहयोग का साल है, आशा है कि भारतीय युवाओं के पास चीन की इस यात्रा से चीन और चीनी जनता के लिए अधिक समझ बनेगी और दोनों देशों के विकास को बढ़ावा मिलेगा।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल की प्रधान यानी भारतीय युवा और खेल मंत्रालय की स्थाई सचिव नीता चौधरी ने कहा कि चीन यात्रा के दौरान दोनों देशों के युवा आपसी आदान-प्रदान से जरिए मित्रता और खुशी का हस्तांतरण करेंगे। उनको आशा है कि दोनों देशों की सरकारों के समान प्रयास के तहत दोनों देशों के युवाओं की यात्रा दोनों देशों के संबंधों को मित्रता को और बढ़ावा देगी।

वर्ष 2007 से दोनों देशों ने एक दूसरे के देशों में कई बार युवा प्रतिनिधिमंडल भेजा है।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040