Web  hindi.cri.cn
इस साल के पूर्वार्द्ध में चीन के आयात निर्यात में संतुलित वृद्धि
2012-07-10 16:12:59

चीनी कस्टम के प्रेस प्रवक्ता जेंग योसेंग ने 10 जुलाई को पेइचिंग में कहा कि इस साल चीन के माल आयात निर्यात में स्थिर बढोत्तरी का रूझान बरकरार रहा है। चीनी कस्टम के आंकड़ों के अनुसार इस साल के पूर्वाद्ध में देश की कुल आयात निर्यात रकम 18 खरब 39 अरब 84 करोड़ अमेरिकी डालर दर्ज हुई, जो पिछले साल की इसी मियाद से 8 फीसदी अधिक है। उनमें से निर्यात की रकम 9 खरब 54 अरब 38 करोड़ अमेरिकी डालर है और आयात की रकम 8 खरब 85 अरब 46 करोड़ है जो क्रमशः 9.2 और 6.7 प्रतिशत बढ़ी।

10 जुलाई को चीनी राज्य परिषद के प्रेस कार्यालय द्वारा आयोजित न्यूज ब्रिफींग में चीनी कस्टम के प्रेस प्रवक्ता जेंग योसेंग ने जानकारी देते हुए कहा कि विश्वव्यापी वित्तीय संकट से प्रभावित होने तथा चीन के द्वारा अपनी अर्थव्यवस्था में वृद्धि की गति धीमी करने, विदेश व्यापार के तौर तरीकों में बदलाव लाने एवं ढांचागत सुधार की नीति लागू करने के परिणामस्वरूप इस साल के पहले छह महीनों में चीन के आयात निर्यात में भी तदनुरूप परिवर्तन आए हैं, जिससे चीन के वर्तमान विदेश व्यापार में विकास का बेहतर रूझान उभरा है। प्रवक्ता ने कहाः

इस साल के दूसरी तिमाही में चीन के आयात निर्यात में थोड़ी सी वृद्धि हुई, व्यापार ढांचे में निरंतर सुधार आया, नवोदित बाजार वाले देशों के साथ व्यापार में स्थिर बढ़ोत्तरी हुई , निजी कारोबारों के आयात निर्यात में तेज वृद्धि हुई, निर्यात माल का ढांचा बेहतर हो गया, मशीनरी व बिजली उपकरणों के निर्यात में वृद्धि तेज हुई, परंपरागत घने श्रम पर उत्पादित माल का निर्यात कम हुआ, ऊर्जा, प्राकृतिक संसाधन से जुड़े उत्पादों और उपभोक्ता वस्तुओं के आयात में तेज वृद्धि हुई है। व्यापार चीजों के दाम भी अच्छे होने लगे, आयातित उत्पादों के दाम घट गए एवं बड़े पैमाने पर बिकने वाली वस्तुओं के भाव नीचे आए।

प्रवक्ता ने कहा कि इस साल के पूर्वार्द्ध में आयात निर्यात में एक अंक की वृद्धि हुई है जो पूरे साल केलिए पूर्व निर्धारित 10 प्रतिशत के लक्ष्य से अभी काफी दूर है, किन्तु इस प्रकार की स्थिति पनपने के कई कारण देखे गए हैं। उन्होंने कहाः

निर्यात के क्षेत्र में विदेशों में मांगें निरंतर कम बनी रहती हैं, इस के अलावा चीन में निर्यात उत्पादों की लागत भी ऊंची बनी रही है, दोनों कारणों से चीन के निर्यात में तेज वृद्धि बाधित हुई है। तीसरा कारण यह है कि चीन में विदेशी पूंजी का निवेश कम हुआ, अंततः चीन के निर्यात में विदेशी पूंजी का योगदान भी कम हो गया है।

कस्टम आंकड़ों से जाहिर है कि इस साल के पूर्वार्द्ध में चीन के विदेश व्यापार में अनुकूल संतुलन फिर बड़ी हद तक बढ़ा जो 68 अरब 92 करोड़ अमेरिकी डालर पर पहुंचा है। इसे लेकर प्रवक्ता ने कहा कि विदेश व्यापार में जहां निर्यात की कम वृद्धि बनी रही है, वहीं देश के भीतर आर्थिक वृद्धि दर को स्वयं नियंत्रित करने, घरेलू मांगों के घट जाने से यह हालत पैदा हुई है कि आयात की वृद्धि निर्यात की वृद्धि से कम पड़ी । प्रवक्ता का कहना हैः

इस साल के पूर्वार्द्ध में चीन के विदेश व्यापार में अनुकूल संतुलन का जो बड़ा इजाफा हुआ है, उस केलिए मूल कारण है कि निर्यात में कम दर पर वृद्धि हो रही है, देश के भीतर आर्थिक वृद्धि को स्वयं नीचे लाया गया है और घरेलू मांगों में गिरावट आयी है। और तो और पिछले साल के पूर्वार्द्ध में विदेश व्यापार में अनुकूल संतुलन की राशि कम थी, इसी आधार पर इस साल के पूर्वार्द्ध में विदेश व्यापार में अनुकूल संतुलन की वृद्धि राशि अधिक दिखी है।

प्रवक्ता जेंग योसेंग ने कहा कि हालांकि चीन के विदेश व्यापार के सामने और अधिक जटिल व गंभीर स्थिति आएगी, किन्तु चीन के निर्माण उद्योग में मुख्य प्रतिस्पर्धा शक्ति कम समय के भीतर नहीं बदलेगी और चीन की आर्थिक वृद्धि लगातार बढ़ती जाएगी, जिससे चीन के आयात का विस्तार हो जाएगा। यदि विश्व आर्थिक स्थिति, खासकर यूरोप का कर्ज संकट आगे और बिगड़ नहीं जाएगा, तो इस साल के लिए चीन के विदेश व्यापार का दस प्रतिशत वृद्धि लक्ष्य प्राप्त हो सकेगा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040