अफगानिस्तान का पुनःनिर्माण संबंधी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 8 जुलाई को जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित हुआ। लगभग 80 देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि वर्तमान सम्मेलन में उपस्थित थे। उन्होंने 2014 में विदेशी सेना के अफगानिस्तान से हटने के बाद अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा अफगानिस्तान को सहायता देने की योजना पर विचार विमर्श किया।
अमेरिकी विदेश मंत्री हिलरी कलिन्टन ने कहा कि अफगानिस्तान अमेरिका का औपचारिक मित्र देश है। अफगानिस्तान को रोजगारी व आर्थिक निर्माण आदि क्षेत्रों में निरंतर आगे विकसित करना चाहिए। अफगानिस्तान के आगामी पुनःनिर्माण कार्य में अफगान सरकार, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय, पड़ोसी देश व जनता चार पक्षों को अपना कर्त्तव्य निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2012 से 2015 के चार सालों में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय अफगानिस्तान को 16 अरब अमेरिकी डॉलर की विकास सहायता पूंजी देगा।
जापानी विदेश मंत्री कोइछिरो गेमबा ने कहा कि जापान आगामी पांच सालों में बुनियादी संरचनाओं के निर्माण एवं कृषि आदि क्षेत्रों में अफगानिस्तान को लगभग 3 अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता देगा।
अफगान राष्ट्रपति करजाई ने कहा कि अफगान सरकार भ्रष्टाचार पर प्रहार करेगी और सरकार की प्रशासन-क्षमता को उन्नत करेगी।