पिछले एक हफ्ते अफ़गान खुफिया विभाग ने 16 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही कई आतंकी हमलों को विफल करने में भी कामयाबी पाई। अफ़गानिस्तान राष्ट्रीय सुरक्षा ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने 2 जुलाई को यह बात कही।
प्रवक्ता ने बताया कि ये आतंकी संदिग्ध हक्कानी नेटवर्क के सदस्य हैं। जो कि राजधानी काबुल में काबुल अतर्राष्ट्रीय हवाई अंड्डे,अफ़गान स्थित नाटो सेना के होटल, सर्वोच्च न्यायालय और उप शहर स्थित राष्ट्रीय थल सेना के आधार सहित कई जगहों पर हमले करने की फिराक में थे।
हक्कानी नेटवर्क एक चरमपंथी सशस्त्र समूह है,जो अल कायदा से जुड़ा हुआ है, इसके सदस्य राजधानी काबुल और अफ़गानिस्तान व पाकिस्तान के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों के आसपास यानी पूर्वी अफ़गानिस्तान के कई प्रांतों में आतंकी कार्रवाई को अंजाम देते हैं।
(रमेश)