चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने 29 जून के दोपहर को हांगकांग पहुंचने से पहली जुलाई के दोपहर तक पेइचिंग वापस लौटने के मात्र 48 घंटों के भीतर हांगकांग में ताबड़तोड़ दसेक आयोजनों में भाग लिया , हांगकांग को होसला , शुभकामनाएं और अभिनंदन दिया और हांगकांग वासियों को अपने आप को मजबूत बनाने , एकता व समग्रता बनाने का प्रोत्साहन दिया , जिस से मातृभूमि की गोद में हांगकांग की वापसी की 15वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में सिलसिलेवार आयोजन बुलंदी पर पहुंच गये ।
पहली जुलाई को हुए समारोह में हू चिन थाओ ने जोर देते हुए कहा कि एक देश दो व्यवस्थाएं , हांगकांग पर स्वयं हांगकांग वासियों का प्रशासन और उच्च स्तर का स्वशासन लागू करने का केंद्रीय सरकार का सिद्धांत अविचल है , हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासक और सरकार का कानूनी प्रशासन अविचल है , हांगकांग के विभिन्न जगतों के व्यक्तियों के साथ मिलकर हांगकांग की दीर्घकालीन समृद्धि और स्थिरता को बनाये रखने का संकल्प अविचल है ।
केंद्रीय सरकार के उक्त तीनों अविचल रुखों से हांगकांग के विभिन्न जगतों के व्यक्तियों को कंधे से कंधा मिलाकर हांगकांग के उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिये बड़ी प्रेरणा मिली है । पिछले 15 सालों में हांगकांग ने एक देश दो व्यवस्थाओं वाले सिद्धांत व बुनियादी कानून का कड़ाई से पालन किया है , आर्थिक समृद्धि व स्थिरता , सामाजिक सामंजस्य व एकता को बरकरार रखा है , शहरी वासी सुख चैन से जीवन बिताते हैं , जिस से हांगकांग आज तक भी विश्व में सब से औजस्वी , खुले व मुक्त आर्थिक समुदायों में से एक भी बना हुआ है , वह मुक्त बंदरगाह व अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय , व्यापारिक और जहाजरानी केंद्र का स्थान बनाये रखे हुए है , साथ ही वह 1997 में हुए एशियाई वित्तीय संकट, 2003 में उत्पन्न सार्स के फैलाव और 2008 में विश्व वित्तीय संकट के झटकों के मुकाबले में सफल हो गया है ।
इस का श्रय ठीक केंद्रीय सरकार के अविचल व दृढ़ समर्थन को जाता है । सुधार व खुलेपन के पिछले तीसेक सालों के विकास के चलते चीन एक ऐसा बड़ा देश बन गया है , जिस की कुल आर्थिक मात्रा विश्व में दूसरे स्थान पर है और विदेशी मुद्रा भण्डारण विश्व में प्रथम स्थान पर रहा है , साथ ही वह विश्व आर्थिक वृद्धि के लिये सब से बड़ा योगदान देने वाला आर्थिक समुदाय भी है । मातृभूमि की समग्र शक्तियों और अतर्राष्ट्रीय स्थान की उल्लेखनीय उन्नति हांगकांग के विश्वास का स्रोत है । राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के स्थिर व स्वस्थ विकास ने हांगकांग को नया मौका प्रदान कर दिया है ।
और घनिष्ट आर्थिक व व्यापारिक संबंध की स्थापना के बारे में भीतरी इलाकों व हांगकांग के बंदोबस्त के सुचारु कार्यांवयन ने हांगकांग के आर्थिक विकास में नयी शक्तियों का संचार किया ही नहीं , हांगकांग वासियों को भीतरी इलाकों के सुधार व विकास के सुफलों का समान रुप से उपभोग भी किया है । भीतरी इलाकों के वासियों की हांगकांग यात्रा से हांगकांग के आर्थिक पुनरुत्थान , फुटकर बिक्री , आहार , होटल और पर्यटन आदि व्यवसायों की सर्वांगीर्ण समृद्धि को कारगर रुप से बढावा मिला है । हांगकांग अब कदम ब कदम देश के बाहर रन मिन पी का सब से केंद्रित व प्रचलित अपटतीय बाजार और रन मिन पी का अंतर्राष्ट्रीकरण सेतु बनता जा रहा है , जिस से हांगकांग के अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के स्थान को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभायी जायेगी ।
राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ की मौजूदा हांगकांग यात्रा से न सिर्फ केंद्रीय सरकार की अभिरुचि व आशीर्वाद लाये गये हैं , बल्कि हांगकांग को ठोस बड़ा उपहार भी दिया गया है । केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल ने 30 जून को विशेष तौर पर हांगकांग में संयुक्त न्यूज ब्रीफिंग बुलाई , मौके पर राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग , वित्त मंत्रालय , वाणिज्य मंत्रालय , चीनी जन बैंक और चीनी शेयर निगरानी कमेटी समेत पांच प्रमुख विभागों के जिम्मेदार व्यक्तियों ने हांगकांग का समर्थन करने वाले नये कदमों का परिचय व व्य़ाख्यान दिया । राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग योजना , पूंजी निवेश , उद्योग व आधारभूत संस्थापनों जैसे क्षेत्रों में भीतरी इलाकों व हांगकांग के सहयोग को बढावा देने के लिये सकारात्मक कदम उठायेगा , वित्त मंत्रालय ने कहा कि शून्य सीमाशुल्क हांगकांग मालों की किस्में बढ़कर 1741 तक हो गयी हैं । केंद्रीय बैंक ने स्पष्टः हांगकांग में रन मिन पी के अपतटीय व्यवसाय के विकास का समर्थन करने को कह दिया है । केंद्रीय सरकार ने हांगकांग की श्रेष्ठता व विशेषता और हांगकांग की मौजूदा स्थिति व भविष्य को ध्यान में रखकर उक्त नये कदम उठा दिये हैं । जिस से हांगकांग के विभिन्न जगतों को बड़ी प्रेरणा मिल गयी है । जैसा कि हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के नये प्रमुख प्रशासक ल्यांग चंग इंग ने कहा कि मातृभूमि की गोद में हांगकांग की वापसी के बाद चीन की केंद्रीय सरकार ने हांगकांग का पुरजोर समर्थन किया है , विशाल मौके ने हांगकांग के विकास को निर्दिष्ट व बढावा दिया है , साथ ही हांगकांग ने देश के सुधार व खुलेपन के लिये योगदान भी दिया है । विभिन्न क्षेत्रों में हांगकांग व भीतरी इलाकों के बीच समझदारी व सम्पर्क भी दिन ब दिन घनिष्ट हो गया है , देश व राष्ट्र के बारे में हांगकांग वासियों की पहचान भी मजबूत हो गयी है । आइंदे हम देश व हांगकांग के समान विकास व समान खुशहाल के लिये अथक प्रयास करते रहेंगे ।
पहली जुलाई को हुए समारोह को राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने संबोधित करते हुए कहा कि एक देश दो व्यवस्थाओं के महान व्यवहार में हांगकांग यह चकमदार मोती और अधिक चमकीला दिखायी देगा । हांगकांग का भविष्य निश्चय ही उज्जवल होकर ही रहेगा ।