26 जून को सुबह दस बजे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव, चीनी राष्ट्राध्यक्ष, केन्द्रीय फोजी आयोग के अध्य़क्ष हु चिनथाओ पेइचिंग स्थित चीनी अंतरिक्ष उड़ान कंट्रोल केन्द्र में आये, यहां उन्हों ने अभी भी अंतरिक्ष में घूम रहे चीनी अंतरिक्ष यान शनचो नम्बर नौ के चालक ग्रुप के तीन सदस्यों के साथ विडियो पर बातचीत की। तीन मिनटों की बातचीत में श्री हु चिनथाओ ने अंतरिक्ष यात्रियों का हालचाल और अंतरिक्ष यान में उन के काम की स्थिति के बारे में पूछा और यह आशा जतायी कि वे सफलतापूर्वक अंतरिक्ष यात्रा का काम पूरा कर सकुशल धरती पर लौटें। उन्होंने अंतरिक्ष यात्री के द्वारा हस्त नियंत्रण से थ्येनकुंग एक व शनचो नौ की सफल डॉकिंग पर बधाई दी और इस का उच्च मूल्यांकन किया। अंतरिक्ष में घूम रहे तीनों अंतरिक्ष यात्रियों के चेहरों पर मुस्कान खिल रही थी और पूरी ओजस्वी शारीरिक व मानसिक स्थिति में थे।
चीन के शनचो नौ का प्रक्षेपण 16 जून को किया गया था, 24 जून को अंतरिक्ष यात्री के सीधे संचालन से थ्येनकुंग एक और शनचो नौ की प्रथम डॉकिंग की गयी। चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ के साथ विडियो बातचीत तीनों अंतरिक्ष यात्रियों, च्येंग हाई फोंग, ल्यू वांग और ल्यू यांग ने चीन के प्रथम अंतरिक्ष प्रयोगशाला यानी थ्येनकुंग एक के भीतर की थी। विडियो से यह साफ साफ दिखाई देता है कि अंतरिक्ष में दस दिन घूमने के बाद भी तीनों अंतरिक्ष यात्रियों का हालात बहुत अच्छा है। कप्तान च्येंग हाई फोंग ने विडियो के माध्यम से श्री हु चिनथाओ केसाथ फेस टू फेस बातचीत की । बातचीत के दौरान हु चिनथाओ ने इन का हालात विस्तार से पूछा, और उधर अंतरिक्ष में च्येंग हाई फोंग की जवाब की आवाज बुलंद सुनाई देती है।
कामरेड च्येंग हाई फोंग, ल्यू वांग और ल्यू यांग, आप लोगों को तकलीफ हुई है, मैं पार्टी की केन्द्रीय कमेटी, राज्य परिषद और केन्द्रीय फोजी आयोग की ओर से तथा समूची चीनी जनता की ओर से आप लोगों का हार्दिक अभिवादन करता हूं।
जवाब में च्येंग हाई फोंग ने कहाः राष्ट्राध्यक्ष हुन को धन्यवाद, सारी चीनी जनता को धन्यवाद।
हु चिनथाओ ने कहाः आप तीनों ने अंतरिक्ष में तकरीबन दस दिन बिताए हैं, हम लोग आप लोगों का बहुत ख्याल रखते हैं, आप लोगों का स्वास्थ्य कैसा है?
च्येंग हाई फोंग ने कहाः मैं, ल्यू वांग और ल्यू यांग की हालत बहुत अच्छी है। चीनी अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में अपना घर मिला है, हम महान मातृभूमि पर बड़ा गर्व महसूस करते हैं।
हु चिनथाओ ने कहाः यह मालूम हुआ कि आप तीनों की हालत बहुत अच्छी है, मुझे बेहद खुशी है। क्या आप लोगों का काम भी सुचालू चल रहा है ?
च्येंग हाई फोंग ने कहाः राष्ट्राध्यक्ष जी, हमारे यहां सभी काम सुव्यवस्थित रूप से हो रहे हैं, हाथ से यानों को जोड़ने का काम पूरी सफलता के साथ पूरा हो चुका है, अब हम योजना के मुताबिक वैज्ञानिक परीक्षण कर रहे हैं।
बातचीत में श्री हु चिनथाओ ने तीनों अंतरिक्ष यात्रियों के असाधारण काम की भूरि भूरि प्रशंसा की और हस्त नियंत्रण से अंतरिक्ष यानों की सफल डॉकिंग का उच्च मूल्यांकन किया और यह आशा जतायी कि वे सकुशल घर लौटेंगे। राष्ट्राध्यक्ष हु ने कहाः
हस्त कंट्रोल से दो यानों की डॉकिंग का काम सफलतापूर्वक पूरा हुआ है, जो इस का प्रतीक है कि चीन ने अंतरिक्ष में यानों की डॉकिंग की तकनीकों में महारत हासिल की है। इसके लिए चीन के प्रथम अंतरिक्ष यात्री के रूप में आप लोगों ने असाधारण काम किया है, और चीनी समानव अंतरिक्ष यात्रा कार्य केलिए उल्लेखनीय योगदान किया है, मातृभूमि और जनता आप लोगों को शुक्रिया अदा करते है. उम्मीद है कि आप लोग लगन से काम करते हुए घनिष्ठ सहयोग से तमाम कामों को पूरा कर लेंगे और हम और आप लोगों के परिवारजन आप लोगों की सकुशल वापसी के इंतजार में हैं।
श्री हु चिनथाओ और तीनों अंतरिक्ष यात्रियों के बीच यह विडियो बातचीत फेस टू फेस की बातचीत है। यानिकि बातचीत के दौरान आकाश में और धरती पर दोनों तरफ रहने वाले लोग एक दूसरे को देख सकते हैं। जबकि पिछले शनचो पांच, छह और सात के अंतरिक्ष यात्रियों को विडियो बातचीत के समय धरती पर के लोग दिखाई नहीं देते थे। केवल धरती पर के लोग उन्हें देख पाते थे।
शनचन पांच से लेकर अब तक हर समानव अंतरिक्ष यात्रा के दौरान चीनी नेताओं ने अंतरिक्ष यात्रियों के साथ विडियो बातचीत की थी, इससे जाहिर है कि चीनी नेता समानव अंतरिक्ष यात्रा पर बड़ा ध्यान देते हैं और अंतरिक्ष यात्रियों को हार्दिक तरजीह देते हैं।