एपेक के तहत छोटे मझोले कारोबारों की चार दिवसीय तकनीकी आदान प्रदान प्रदर्शनी 25 जून को चीन के सछ्वान प्रांत की राजधानी छेंगतू शहर के शताब्दी प्रदर्शनी केन्द्र में समाप्त हुई। प्रदर्शनी के दौरान चीनी उद्योग व सूचनाकरण मंत्री म्यो यू ने प्रदर्शनी के प्रमुख मंच यानी एपेक के छोटे मझोले कारोबारों व विश्व की 500 शक्तिशाली कंपनियों के बीच चौथी वार्ता में भाषण देते हुए कहा कि चीन छोटे मझोले कारोबारों में तकनीकी आविष्कार के विकास, कारोबारों की गुणवत्ता व जोखिम निरोधक शक्ति बढ़ाने के लिए और कारगर कदम उठाएगा। ताकि चीन के छोटे मझोले कारोबार ढांचागत सुधार कर पहले से ज्यादा शक्तिशाली हों।
चीनी उद्योग व सूचनाकरण मंत्री म्यो यू ने अपने भाषण में कहा कि चीनी छोटे मझोले कारोबार चीन के आर्थिक व सामाजिक विकास को बढ़ाने वाली अहम शक्ति है। आंकड़ों के अनुसार इस समय चीन में छोटे मझोले कारोबारों की संख्या देश के कारोबारों की कुल संख्या का 99 प्रतिशत है, जिनका देश के सकल आर्थिक उत्पादन में 60 प्रतिशत का योगदान है और वे सरकार को जो कर देते हैं, उस की कुल रकम देश की कुल वित्तीय आय का आधा भाग बनता है। इन के अलावा वे देश में 80 प्रतिशत के रोगगार मुहैया करते हैं। मंत्री म्यो का कहना हैः
शहरी व ग्रामीण अर्थव्यवस्था को समृद्ध बनाने, वित्तीय आय बढ़ाने, समाज में रोजगार के अवसर देने तथा वैज्ञानिक तकनीकी सृजन व आर्थिक ढांचागत सुधार में अपरिहार्य भूमिका अदा करते हैं।
वैज्ञानिक तकनीकी आविष्कार में छोटे मझोले कारोबारों का योगदान अहम है। चीन में आविष्कार के 56 प्रतिशत पेटेंट, कारोबारों के 75 प्रतिशत के तकनीकी नवनीकरण तथा 80 प्रतिशत के नवोदित उत्पाद छोटे मझोले कारोबारों से बनते हैं। अब चीनी छोटे मझोले कारोबार देश की वैज्ञानिक तकनीकी प्रगति की प्रमुख शक्ति बन चुके हैं। मंत्री म्यो ने कहाः
सूचना, जैव रसायन, नयी सामग्री जैसी हाई टेक के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि सूचना परामर्श, औद्योगिक डिजाइन और आधुनिक लोजिस्टिक्स जैसे नवोदित सेवा उद्योग में भी छोटे मझोले कारोबार सक्रिय रहे हैं।
फिर भी अपने विकास के दौरान चीनी छोटे व मझोले कारोबारों का बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वर्ष 2011 के बाद यूरोपीय कर्ज संकट से बुरा प्रभावित होकर चीनी कारोबारों के निर्यात व्यवसाय में आर्डरों की संख्या काफी घट गयी और देश के भीतर आर्थिक वृद्धि की गति धीमी भी पड़ी, जिससे छोटे मझोले कारोबारों के लिए वित्तीय पोषण और मुनाफे की प्राप्ति बहुत मुश्किल हो गयी ।
इन कठिनाइयों को ध्यान में रखकर चीन छोटे मझोले कारोबारों के विकास को बढ़ावा देने की योजना लागू करेगा और उन्हें शक्तियों के एकीकरण से एवं अपनी श्रेष्ठता के उजागर कर शक्तिशाली बनने के लिए मदद देगा और उन्हें नव सृजन में अधिक निवेश करने को प्रेरित करेगा तथा कुंजीभूत तकनीकों के अनुसंधान व विकास में शामिल कराएगा।
चीन छोटे मझोले कारोबारों के ढांचागत सुधार में सहायता देगा और उन्हें समुन्नत तकनीकों व नयी शिल्पों के आविष्कार, नयी सामग्री व नए साजो सामान के विकास तथा परंपरागत उद्योगों का स्तर उन्नत करने तथा नवोदित रणनीतिक उद्योगों के सृजन तथा पिछड़ी उत्पादन शक्तियों को रद्द करने केलिए प्रेरित करेगा ताकि चीनी छोटे मझोले कारोबारों की तकनीकी शक्ति बढ़ सके और कारोबारों की सकल शक्ति चौतरफा रूप से बढ़ जाए।