चीन की पहली मैनुअल डॉकिंग यानी शन चो-9 अंतरिक्षयान व थ्येन कुंग-1 की मैनुअल डॉकिंग 24 जून को दोपहर पूरी हो गयी और सफलता मिली है। चीनी समानव अंतरिक्षयान उड़ान परियोजना की न्यूज प्रवक्ता सुश्री वू फिंग ने उसी दिन दोपहर बाद पेइचिंग में आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि तीन अंतरिक्ष यात्रियों ने दोबारा थ्येन कुंग-1 में प्रवेश किया। वे अंतरिक्ष में वैज्ञानिक प्रयोग व तकनीकी परीक्षण लगातार करेंगे। वर्तमान में अंतरिक्षयान और अंतरिक्ष यात्रियों की स्थिति अच्छी है। (मीनू)