Web  hindi.cri.cn
थ्येन कुंग-1 और शनचो-9 की ऑटोमैटिक डॉकिंग
2012-06-18 15:12:52

चीनी समानव अंतरिक्ष उड़ान परियोजना के न्यूज प्रवक्ता के अनुसार 18 जून को 14 बजे के आसपास थ्येन कुंग-1 और शनचो-9 की ऑटोमैटिक डॉकिंग शुरू होगी। डॉकिंग पूरा होने के बाद अंतरिक्ष यात्री 17 बजकर 22 मिनट पर थ्येन कुंग-1 अंतरिक्षयान में प्रवेश करेंगे।

बताया जाता है कि शनचो-9 अंतरिक्षयान के सफल प्रक्षेपण होने के बाद कुल 4 बार कक्षा को बदला गया। सभी सिस्टम सामान्य रही हैं। अब वह थ्येन कुंग-1 की ओर उड़ रहा है। अंतरिक्ष यात्रियों की शारीरिक स्थित ठीक है और कार्य भी अच्छी तरह चल रहा है। थ्येन कुंग-1 अंतरिक्षयान डॉकिंग की स्थिति में खड़ा हो गया। भूमि पर निगरानी व संचार व्यवस्था का सामान्य संचालन भी हो रहा है। (मीनू)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040