चीन सरकार द्वारा दान के रूप में नेपाल को चिकित्सा उपकरण देने की रस्म 17 जून को नेपाल की राजधानी काठमांडु में आयोजित हुई। दान सामग्री में माइक्रोस्कोप, मल्टीफांक्शनल माइक्रोवेव चिकित्सकीय मशीन, मल्टीफांक्शनल एनेस्थीसिया मशीन आदि आधुनिक उपकरण और भारी तादाद में दवाई शामिल हैं, जो नेपाल के लिए अति आवश्यक्त है।
चीन की सहायता में निर्मित बी पी कोइराला स्मारक कैंसर अस्पताल के निदेशक मंडल के अध्यक्ष ने रस्म में बोलते हुए कहा कि चीन ने चिकित्सा उद्योग में नेपाल को मदद दी, जिससे न केवल नेपाल के रोगियों, बल्कि विशेष रूप से इलाज के लिए वहां गए भारतीय रोगियों को लाभ मिला है।
नेपाल स्थित चीनी दूतावास के आर्थिक व वाणिज्य काउंसलर ती रोंग ने रस्म में आशा जतायी कि चिकित्सा में चीन व नेपाल के सहयोग में और ज्यादा उपलब्धियां प्राप्त होंगी।
वर्तमान में कुल 16 चीनी लोग बी पी कोइराला स्मारक कैंसर अस्पताल में काम करते हैं, जो पिछले मार्च के आरंभ में नेपाल पहुंचे थे। (मीनू)