चीन का "शनचो-9"अंतरिक्ष यान अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया जाने के बाद निश्चित कक्षा में पहुचने में सफल रहा।चीन के तीन अंतरिक्ष यात्री चिन हाई-फंग,ल्यू वांग और ल्यू यांग भी इस के साथ अंतरिक्ष में पहुंचे हैं।इस तरह चीन के पहले समानव अंतरिक्ष मिशन का राकेट के प्रक्षेपण और यान की कक्षा में पहुंच का प्रारंभिक काम पूरा हुआ है।चीनी समानव अंतरिक्ष परियोजना के उपमहानिदेशक,चीनी अंतरिक्ष विज्ञान व उद्योग ग्रुप-कंपनी के जनरल मेनेजर श्वी ता-जह ने 16 तारीख को कहा कि इस बार के समान डोकिंग की विशेषता के मद्देनजर उन की कंपनी ने तकनीकी उत्पादों का नया नवीनीकरण किया,जिससे कि अंतरिक्ष में देश के पहले समानव डोकिंग को और सुरक्षा मिल सके।
श्री श्वी ने कहा कि सुरक्षा पहले समानव डोकिंग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।गत वर्ष उन की कंपनी ने देश के अंतरिक्ष में मानव रहित यानों के बीच डोकिंग का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया था।इस बार उन की कंपनी ने"शनचो-9"अंतरिक्ष यान की इंसान ले जाने की नई विशेषता के अनुसार अधिक बेहतरी के लिए 20 से अधिक तकनीकी उत्पादों के स्तर को उन्नत कर लिया।श्वी का कहना है कि उन की कंपनी लगातार अनुभव अर्जित करने के आधार पर चीनी अंतरिक्ष परियोजना के लिए सुरक्षा की गारंटी वाली व्यवस्था बनाने की कोशिश करेगी।
इस बार चीन के समानव अंतरिक्ष डोकिंग के मिशन के तहत माइक्र वेव से राडार व अंतरिक्ष यान की वापसी की ऊंचाई को नापा जाएगा और संबंधित साजोसामान,"थ्यैनगुंग-1"को ईँधन-आपूर्ति वाले धातु-उपकरण जैसे वस्तुओं को नए सिरे से परखा जाएगा,साथ ही अंतरिक्ष यात्री भी पर्यावरण-संरक्षण के लिए नई जैविक चीजों और स्वास्थ्य-निगरानी के लिए नई चिकित्सीय वस्तुओं का प्रयोग करेंगे।ध्यान रहे कि इन वस्तुओं को अंतरिक्ष में वातानुकूलन,रसोई-घर और अस्पताल के तौर पर देखा गया है।