चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष वू पांगक्वो ने 16 जून के तीसरे पहर च्यूछ्वान प्रक्षेपण केंद्र में राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ व देश के सभी लोगों की ओर से थ्यैनकुंग-1 व शनचो-9 अंतरिक्ष यानों की डॉकिंग का मिशन निभाने वाले तीन अंतरिक्ष यात्रियों को शुभकामनाएं दीं।
वू पांगक्वो ने कहा कि थ्यैनकुंग-1 व शनचो-9 की डॉकिंग चीनी समानव अंतरिक्ष उड़ान परियोजना के लिए गुंजीभूत कदम है और चीनी अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी विकास का महत्वपूर्ण उड़ान है। अंतरिक्ष यात्री सिलसिलेवार चुनौतियों का सामना करेंगे। विश्वास है कि चीनी अंतरिक्ष यात्री अवश्य ही इस बार का मिशन पूरा करेंगे।
16 जून के तीसरे पहर 15 बजकर 40 मिनट पर अंतरिक्ष यात्रियों के रवाना होने की रस्म च्यूछ्वान प्रक्षेपण केंद्र में आयोजित हुई। यह महिला चीनी अंतरिक्ष यात्री की पहली अंतरिक्ष यात्रा है।
समानव अंतरिक्ष उड़ान परियोजना के प्रवक्ता ने 15 जून को घोषणा की कि शनचो-9 अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण 16 जून को 18 बजकर 37 मिनट पर होगा।