चीन के थ्यैनकुंग-1 व शनचो-9 अंतरिक्ष यानों की डॉकिंग के संदर्भ में पहला न्यूज ब्रीफिंग 15 जून को कानसू प्रांत के च्यूछ्वान प्रक्षेपण केंद्र में आयोजित हुआ। चीन की समानव अंतरिक्ष उड़ान परियोजना कार्यालय की उप प्रमुख वू फिंग ने संबंधित जानकारी दी।
वू फिंग ने कहा कि थ्यैनकुंग-1 व शनचो-9 एक बार स्वचालित रूप से और एक बार अंतरिक्ष यात्रियों के हाथों से जोड़े जाएंगे। वर्तमान डॉकिंग का उद्देश्य दोनों तकनीकों का सत्यापन करना और जमीन से अंतरिक्ष यान तक व्यक्ति व सामग्री का परिवहन करना है।
वू फिंग ने कहा कि 16 जून को शनचो-9 अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण किया जाएगा। तीन चीनी अंतरिक्ष यात्री सवार होंगे, जिनमें एक महीला यात्री शामिल है।