चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केन्द्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के स्थाई सदस्य चोंग योंग खांग ने 11 जून को जन वृहद भवन में श्रीलंकाई यूनाइटेड नेशनल पार्टी के नेता, पूर्व प्रधानमंत्री लनिर विक्रमसिंघे से मुलाकात की।
चोंग योंग खांग ने कहा कि चीन व श्रीलंका के बीच राजनयिक संबंध स्थापना के बाद पिछले 55 सालों से द्विपक्षीय संबंधों का सतत विकास हो रहा है। उच्च स्तरीय आवाजाही व आपसी राजनीतिक विश्वास बढ़ने के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ रहा है। विक्रमसिंघे कई बार चीन की यात्रा कर चुके हैं, जिसकी चीन-श्रीलंका मैत्री बढ़ाने में सक्रिय भूमिका रही है। चीन श्रीलंका के साथ अर्थव्यवस्था, व्यापार, ऊर्जा, कृषि व बुनियादी संस्थाओं आदि के क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने को तैयार है।
विक्रमसिंघे ने कहा कि वर्ष 1979 से अब तक मैं 6 बार चीन की यात्रा कर चुका हूं। हर बार मैं चीन में हुए परिवर्तन को देख सकता हूं। श्रीलंका राष्ट्रीय सुलह व आर्थिक विकास की दिशा में बढ़ रहा है और चीन के समर्थन का आभारी है।