शांगहाई सहयोग संगठन का 12वां शिखर सम्मेलन 6 से 7 जून को पेइचिंग में आयोजित हुआ, जिस में उपस्थित विभिन्न देशों के नेताओं ने शांगहाई सहयोग संगठन के स्थायी शांति एवं समान समृद्धि वाले क्षेत्र की स्थापना संबंधी घोषणा-पत्र और अनेक सहयोग-प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किये। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने इस सम्मेलन में प्राप्त इन उपलब्धियों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
रूस की सूचना तार एजेंसी, न्यूज एजेंसी, अंतर्राष्ट्रीय इंटरफाक्स न्यूज एजेंसी आदि मुख्य मीडिया ने इस सम्मेलन को भारी महत्व दिया है और संबंधित गतिविधियों की रिपोर्ट भी दी।
कजाखस्तानी राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी ने रिपोर्ट देते हुए कहा कि शांगहाई सहयोग संगठन एक बलवान आर्थिक समुदाय के रूप में वैश्विक आर्थिक विकास के लिये अद्वितीय योगदान कर सकता है।
तजाखस्तानी राष्ट्रीय नयूज एजेंसी ने टिप्पणी देते हुए कहा कि इस सम्मेलन में अफगानिस्तान को पर्यवेक्षक का दर्जा दिया गया, जिस से इस क्षेत्र में शांति व स्थिरता के प्रति शांगहाई सहयोग संगठन का पूरा संकल्प दिखाया गया है।
भारतीय मुख्य अखबारों ने कहा कि शांगहाई सहयोग संगठन के पर्यवक्षक देश के रूप में भारत इस की औपचारिक सदस्यता जल्द ही पाना चाहता है।
(रूपा)