चीनी राष्ट्रपति हू चिनथाओ ने 8 जून को पेइचिंग में एससीओ पेइचिंग शिखर सम्मेलन के दौरान ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद से मुलाकात की।उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने व कई प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
हू चिनथाओ ने पहले चीनी सरकार व जनता की तरफ से अहमदीनेजाद की चीन यात्रा का स्वागत किया।उन्होंने कहा कि अहमदीनेजाद चीन-ईरान संबंधों के विकास को व्यापक महत्व देते हैं और उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिये महत्वपूर्ण योगदान किया है। चीन इसके लिए उनकी सराहना करता है।
वहीं अहमदीनेजाद ने कहा कि चीन के विज्ञान,प्रौद्योगिकी,संस्कृति आदि विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से विकास हुआ है।चीन का विकास पूरे मानव व समाज के हित में है।
गौरतलब है कि एससीओ द्वारा 7 तारीख को जारी एक बयान में कहा गया है कि एससीओ के सदस्य देश ईरान की स्थिति से चिंतित हैं। उनका मानना है कि किसी रुप में हिंसक कार्रवाई से ईरान मुद्दे को हल करने का प्रयास अस्वीकार्य है। उम्मीद है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के एक जिम्मेदार सदस्य के रूप में ईरान शांति व समृद्धि के लिए अहम भूमिका निभाएगा।
अंजली